नेशनल
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
अकोला। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”9 नवंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 2019 में आज ही के दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने काफी संवेदनशीलता दिखाई। राष्ट्र प्रथम की यह भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी सरकार ने 70 साल के ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू कर दी है। सबका साथ सबका विकास की भावना के हर जाति और धर्म के लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। आपके बुजुर्गों के इलाज की चिंता अब मेरी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार तेज गति से चल रहा है। उतनी ही तेज रफ्तार वाली महायुति सरकार हमें महाराष्ट्र में चाहिए। इसीलिए मैं आपसे समर्थन मांगने आया हूं। पूरे राज्य में गूंज रहा है कि महायुति आहे प्रगति आहे। हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली योजना शुरू की। युवाओं के लिए रोजगार के प्रयास जारी हैं। गरीबों को अब तक 4 करोड़ आवास बनाकर दिए गए। उन्होंने कहा कि विदर्भ का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए खास रहा है। अब एक बार फिर मैं विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि अगर कोई परिवार झोपड़ी में रह रहा है या कच्चे घर में रह रहा है तो उसकी जानकारी हमें दीजिए। मेरे लिए आप ही मोदी हैं। मैं पक्के घर का वादा पूरा कर दूंगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में मोदी ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। इतना ही नहीं उस समय जो लक्ष्य था वो पूरा भी कर दिया। अब हम गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर और बनाने की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि अभी केंद्र में हमारी सरकार को 5 महीने ही हुए हैं। इन 5 महीनों में लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं। 2014 से 2024 के 10 वर्षों में महाराष्ट्र ने भाजपा को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि महायुति के घोषणा पत्र के बीच, महाअघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब तो पूरा देश जानता है – महाअघाड़ी यानी, भ्रष्टाचार! महाअघाड़ी यानी, हजारों करोड़ के घोटाले! महाअघाड़ी यानी, पैसों की उगाही! पीएम मोदी ने कहा कि महायुति सरकार के अगले 5 वर्ष कैसे होंगे, इसकी एक झलक महायुति के वचननामे में भी दिख रही है। महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के लिए अवसर, माझी लाडकी बहीण योजना का विस्तार, युवाओं के लिए लाखों रोजगार, विकास के बड़े-बड़े काम। महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को डबल स्पीड से आगे बढ़ाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र के लोगों की जिस मांग को दशकों तक पूरा नहीं होने दिया, मोदी ने वो भी पूरी कर दी है। हमें मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने का सौभाग्य मिला है। मराठी को वो सम्मान मिला है, जिससे पूरे महाराष्ट्र का गौरव जुड़ा है।
नेशनल
अमित शाह का आम आदमी पार्टी पर हमला, कहा- देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। जंगपुरा में अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वो यमुना में डुबकी लगाएंगे, लेकिन डुबकी नहीं लगाई। यहां तक की वो यमुना को साफ भी नहीं कर पाए। लेकिन बीजेपी सरकार 3 साल में ही इसे पूरी तरह साफ कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में बड़े मियां और छोटे मियां दोनों ही चुनाव हार रहे हैं।
जंगपुरा से बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह के लिए जनता से वोट मांगने पहुंच अमित शाह ने कहा, ‘बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं लगभग ढाई सालों तक जंगपुरा में रहा हूं। जब मैं पार्टी का महासचिव था, तो यहीं एक फ्लैट में रहता था। इसलिए जब जंगपुरा आता हूं, तो घर जैसा अहसास होता है। आप सभी मेरे अपने हो. जंगपुरा के वासियों बताओ इस बार आपदा से मुक्ति पानी है या नहीं पानी है? आप पार्टी को हटाना है या नहीं हटाना है। पिछले 10 साल तक सिर्फ वादे ही वादे करके केजरीवाल की पार्टी ने लोगों को क्या दिया? भ्रष्टाचार, कूड़ा-कचरा, जहरीला पानी और तुष्किकरण कर व्यवहार भी दिया। दिल्ली को धोखा देने का काम केजरीवाल और उनके नेताओं ने किया है।
अमित शाह ने दावा किया कि इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं, ‘जंगपुरा वालों, मैं कुछ दिनों पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा के लिए गया था। मेरी बात याद रखना कि 8 तारीख को केजरीवाल खुद चुनाव हार रहे हैं। आपके यहां मनीष सिसोदिया आए हैं, उनसे पूछना कि ऐसा क्या हुआ कि वह अपना विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़कर आए हैं? उन्होंने पटपड़गंज की जनता से कई झूठे वादे किये, अब उनको लगता है कि जंगपुरा के लोगों को झूठे वादे करके बहका देंगे। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहते हुए 10 साल में सिर्फ मंदिरों, गुरुद्वारों और स्कूलों के बाहर शराब की दुकाने खोलने का काम किया है। देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है, जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, टीचर्स का कल्याण करना, स्कूल बनवाना. लेकिन ऐसा तो कुछ ऐसा उन्होंने किया नहीं, लेकिन गली-गली में शराब की दुकाने जरूर खोल दीं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
नेशनल2 days ago
संतुलित, समावेशी व सर्वस्पर्शी बजट: राष्ट्रीय लोक दल
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी की घटिया सोच के चलते दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा : पुष्कर सिंह धामी
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने बजट की जमकर की तारीफ, बोले- मिडिल क्लास को मिलेगी बड़ी राहत
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, कहा- भाजपा के गुंडे ‘आप’ कार्यकर्ताओं को पीट रहे
-
नेशनल2 days ago
निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए पहनी मधुबनी कला की साड़ी, जानें किसने दिया था उपहार
-
नेशनल3 days ago
बजट में निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान- 12 लाख सालाना आय इनकम टैक्स फ्री
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को किया संबोधित, बोले- मैं हार गया तो आपके 25 हजार होंगे खर्च