नेशनल
PM मोदी ने की डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तारीफ तो, सांसद ने कर डाली यह मांग
संभल। पुराने से नए संसद में जाने के ठीक एक दिन पहले लोकसभा के विशेष सत्र में जब लोकतंत्र और संसद की पुरानी यादों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषण दिया तो इसके एक बिंदु में संभल से लोकसभा सदस्य सपा नेता डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी उन्होंने लिया। प्रधानमंत्री बोले इस संसद में 93 साल के बुजुर्ग डॉ. बर्क भी हैं।
इस तारीफ को कुछ ही घंटे हुए थे कि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सांसद बर्क ने सरकार से नई संसद में नमाज के लिए जगह मांग ली। दिल्ली में सांसद ने कहा कि पुरानी संसद में जगह नहीं थी लेकिन नई संसद में एक कमरा ऐसा देना चाहिए, जिसमें नमाज अदा की जा सके।
उन्होंने कहा कि चूंकि कई सांसद मुस्लिम हैं और पांच वक्त के नमाजी भी। जब संसद चलती है तो उन्हें नमाज के लिए बार बार उठकर जाना पड जाता है। ऐसे में यदि नमाज की व्यवस्था यहीं हो जाए तो बेहतर होगा। इसके लिए उन्होंने सरकार से बातचीत करने की बात भी कही।
हालांकि एक अन्य सवाल कि यदि आप इसकी मांग करेंगे तो अन्य धर्म के लोग भी अपने इबादत या पूजा घर की मांग करेंगे तब क्या होगा…के सवाल पर सांसद बोले कि मुझे अन्य किसी से मतलब नहीं है। जो मांग करता है तो करे यह उनका मामला है। बहरहाल मुसलमानों के लिए नमाज की एक जगह होनी चाहिए। बता दें कि संभल के सांसद अपने बयानों को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं। पूर्व में भी उनके बयान सपा के गले की फांस बनते रहे हैं।
कौन है डॉक्टर बर्क
50 साल से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय संभल से सपा नेता डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क लोकसभा सदस्य हैं। वह इसके पहले मुरादाबाद और संभल से चार बार सांसद रहे। इसके अलावा कई बार विधायक भी रहे। सपा के संस्थापक सदस्य के अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के कन्वीनर भी रहे हैं।
मुस्लिम समाज के लिए वह मुखर नेता माने जाने वाले डॉ. बर्क वंदे मातरम न गाने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इसके अलावा 2021 में नई दिल्ली की जामा मस्जिद के गुंबद के मरम्मत न होने पर उन्होंने लोकसभा में सवाल उठा दिया था।
सपा में रहते हुए भी बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दे कर उन्हें अच्छा नेता भी बताया था। कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दोस्त बताते हैं तो कभी बुलडोजर को लेकर निशाने पर ले लेते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
प्रादेशिक1 day ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह