Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन में बच्चों संग की यात्रा, छात्र बोले- फ्लाइट वाला अनुभव  

Published

on

PM Modi traveled with children in Vande Bharat train

Loading

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को केरलवासियों को कई सौगात दी। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के लिए सफर भी किया। इस दौरान वह ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली छात्रों से भी मिले।

बच्चों संग की यात्रा

पीएम से मुलाकात के दौरान छात्रों ने उन्हें अपना टैलेंट दिखाया। कई छात्र पीएम और वंदे भारत ट्रेन की पेंटिंग्स बनाकर लाए थे। वहीं, कुछ छात्रों ने मोदी को गाना भी सुनाया। पीएम ने कुछ छात्रों से कविता भी सुनी। छात्र कविता और गानों को पेज पर लिखकर आए थे। पीएम एक-एक छात्र के पास गए और उनसे बातचीत की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पी. विजयन और सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे।

छात्र से बोले पीएम- इतने सारे टैलेंट

वंदे भारत में सफर के दौरान पीएम मोदी एक छात्र की हिंदी सुनकर हैरान भी हो गए। पीएम ने छात्र से अंग्रेजी में पूछा- आप कहां से हो? छात्र ने पीएम के सवाल का हिंदी में जवाब दिया- मैं त्रिवेंद्रम से हूं। पीएम ने कहा, “अच्छा, इतनी बढ़िया हिंदी बोल लेते हो। कविता भी लिखते हो। विज्ञान भी पढ़ते हो… इतने सारे टैलेंट।”

ट्रेन में फ्लाइट जैसा एहसास

प्रधानमंत्री ने एक अन्य छात्र से सवाल किया कि उन्हें प्लेटफॉर्म कैसा लगा। छात्र ने बताया कि उसे ट्रेन में यात्रा कर बहुत अच्छा लग रहा है। छात्र ने कहा कि बहुत अच्छा लगा है, बिल्कुल फ्लाइट वाला अनुभव महसूस हो रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending