नेशनल
DU के कार्यक्रम में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि, तीन नई इमारतों की रखेंगे आधारशिला
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) शताब्दी वर्ष समारोह का समापन आज शुक्रवार को होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान होंगे।
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा। इस मौके पर पर पीएम डीयू की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और काफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी करेंगे। कुलपति योगेश सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री वर्चुअली तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री तीन काफी टेबल बुक भी लांच करेंगे, जिसमें एक लोगो बुक भी शामिल होगी। विभिन्न कालेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य भी होंगे। कार्यक्रम में कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नव नियुक्त शिक्षक और चयनित छात्र व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे, जबकि बाकी छात्रों और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया जाएगा।
दिशानिर्देशों पर उठाए सवाल
कार्यक्रम को लेकर कालेजों की ओर से दिए जा रहे दिशानिर्देश सवालों के घेरे में आ गए हैं। हिंदू कालेज पर आरोप लगा है कि उन्होंने छात्रों को काले कपड़े न पहनकर आने को कहा है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले छात्रों को अतिरिक्त उपस्थिति दिए जाने का प्रलोभन भी दिया गया है।
प्रदर्शनी में दिखेगा छात्रों का बनाया हुआ माडल
डीयू के बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें छात्र स्टार्टअप द्वारा बनाए गए मार्स रोवर, सेमीकंडक्टर और टिकाऊ बांस उत्पादों का एक कामकाजी माडल प्रदर्शित किया जाएगा।
डीयू ने प्रदर्शनी के दौरान अपनी “सर्वोत्तम कार्यों” को प्रस्तुत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के आधार पर कई कालेजों को आमंत्रित किया है। प्रदर्शनी में मिरांडा हाउस, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल और रामजस कालेज को स्टाल लगाने की अनुमति दी गई है।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद