नेशनल
पीएम मोदी का I.N.D.I.A. गठबंधन पर तंज- भारत कह रहा है, वंशवाद व तुष्टिकरण भारत छोड़ो
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी तंज कसा है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को श्रद्धांजलि। महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन ने उपनिवेशवाद से देश को मुक्ति दिलाने का काम किया। आज भारत एक आवाज में कह रहा है
भ्रष्टाचार भारत छोड़ो
वंशवाद भारत छोड़ो
तुष्टिकरण भारत छोड़ो
Tributes to the greats who took part in the Quit India Movement. Under the leadership of Gandhi Ji, this Movement played a major role in freeing India from colonial rule. Today, India is saying in one voice:
Corruption Quit India.
Dynasty Quit India.
Appeasement Quit India. pic.twitter.com/w6acXBoNq1
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2023
पीएम मोदी ने कल भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष गठबंधन पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने इसे घमंडिया गठबंधन कहा था। अपने सांसदों से कहा कि विपक्ष के अंतिम गेंद पर छक्का मारने की जरूरत है।
बीजेपी ने बताया परिवारवाद का मतलब
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज परिवारवाद का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद का मतलब नेता का बेटा ही नेता बनेगा। इसे हम कहते हैं परिवारवाद। जहां साधारण कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है।
क्षमता हो या न हो, सामर्थ्य हो या न हो नेता वही बनेगा, पीएम वही बनेगा या पीएम का दावेदार बनेगा। सीएम वही बनेगा या सीएम का दावेदार होगा। या पार्टी का बॉस बनेगा। राहुल गांधी की पैकेजिंग, रीपैकेजिंग कांग्रेस को तय करना है। कांग्रेस के लोग कभी विचार करते हैं कि राहुल की नेतृत्व की क्षमता कितनी है, भारत जैसे महान देश का नेता बनने के लिए।
कल हम भी संसद में उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे कि कांग्रेस का ट्वीट आया कि जननायक राहुल गांधी बोलने वाले हैं लेकिन वे नहीं बोले। प्रसाद ने कहा कि लालू चाहते हैं कि उनका बेटा ही डेप्युटी सीएम से सीएम बन जाए। मुलायम के बाद अखिलेश सीएम बनते हैं। इसके कारण उनके परिवार में क्या हुआ ये बताने की जरूरत नहीं है।
नेशनल
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
नई दिल्ली। नवंबर का महीना आधा बीत चुकी है, बावजूद इसके इस बार दिल्ली में सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह-शाम की के समय पड़ रही सर्दी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। हवा की गुणवत्ता को सुधार करने के लिए दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया है, लेकिन इससे भी दिल्ली की हवा में कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है और ये लगातार जहरीली होती जा रही है।
इस बीच रविवार को दिल्ली में वायु का गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास निकल गया। इस दौरान राजधानी के दस से ज्यादा इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल GRAP-3 लागू हैं, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजधानी की हवा साफ नहीं हो रही. ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय बेकार नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से धुंध छाई नजर आई. इस दौरान द्वारका-सेक्टर 8 और दिल्ली डीपीसीसी द्वारका में एक्यूआई 443 दर्ज किया गया। जबकि एनएसआईटी द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 रहा। वहीं पश्चिमी दिल्ली में AQI 426 और डीपीसीसी पश्चिमी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 पहुंच गया. वहीं शादीपुर में ये 457, शिवाजी पार्क में 448 और भीम नगर के साथ मुंडका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 465 दर्ज किया गया।
उधर दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 435, श्री अरबिंदो मार्ग में 436, आया नगर में 423 तो लोधी रोड में वायु की गुणवत्ता 378 दर्ज की गई. जबकि नजफगढ़ एक्यूआई 399, वजीरपुर 463, चांदनी चौक 368 दर्ज किया गया. वहीं गोकलपुरी 375, अशोक विहार 449, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366, रोहिणी 449 और आईटीओ में 410 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम