Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

PSB ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, 601 दिनों की स्पेशल FD पर अधिकतम  

Published

on

PSB increased interest rates on FD

Loading

नई दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank- PSB) की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की एफडी पर 2.80 से लेकर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

निवेशकों को अधिकतम ब्याज 601 दिनों की स्पेशल एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एफडी की ताजा ब्याज दरें 21 फरवरी , 2023 से लागू हो गई हैं।

पंजाब और सिंध बैंक की एफडी की ब्याज दरें

7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर – 2.80 प्रतिशत

30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत

46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर – 4.75 प्रतिशत

91 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर – 5.10 प्रतिशत

180 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर – 6.10 प्रतिशत

एक साल से लेकर दो साल की एफडी पर – 6.40 प्रतिशत

दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर – 6.75 प्रतिशत

तीन साल से लेकर पांच साल की एफडी पर – 6.25 प्रतिशत

पांच साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 6.25 प्रतिशत

स्पेशल एफडी में अधिक ब्याज

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से कई स्पेशल एफडी भी ऑफर की जा रही हैं। 300 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 5.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

601 की स्पेशल एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.00 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

वहीं, पीएसबी ई- एडवांटेज 601 दिनों की एफडी कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। पीएसबी ई- एडवांटेज 601 दिनों की स्पेशल एफडी का लाभ ऑनलाइन माध्यम से ही उठाया जा सकता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending