पंजाब
पंजाब में फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स लगाने की जरूरत: भगवंत मान
लुधियाना। पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन 2047 के दूसरे दिन का फोकस भी किसानों की हालत सुधारने पर ही रहा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विशेष सत्र के दौरान कहा कि पंजाब में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री, प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। साथ ही इससे फसल विविधीकरण का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी। इसी तरह विशेषज्ञों ने राज्य की एजुकेशन सिस्टम में बदलाव करने की भी सिफारिश की है, ताकि बच्चों को वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप तैयार किया जा सके।
पंजाब पर वर्ष 2024-25 के अंत तक करीब 3.74 लाख करोड़ रुपये का कर्ज होने का अनुमान है, इसलिए आर्थिक संकट से उभारने के लिए प्रदेश में सख्त निर्णय लेने की सिफारिश की गई है। इसमें नए टैक्स लगाने के साथ ही अलग-अलग सेवाओं के लिए यूजर चार्जेस बढ़ाने व खर्चे कम करने की सिफारिश की गई है। राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि वह विशेषज्ञों की सभी सिफारिशों का एक सफेद पत्र तैयार करेंगे और पंजाब सरकार को सौंपेंगे, ताकि इसके अमलीजामा के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। इसमें एक एडवाइजरी बोर्ड बनाने की बात भी कही गई है, ताकि उसके जरिये सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में ग्राउंड वाटर लेवल 600 फीट नीचे गिर गया है, इसलिए अब फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ही एक विकल्प है। केंद्र सरकार को इस पर काम करना चाहिए। एक किलो चावल उगाने के लिए लगभग 3500 लीटर पानी की खपत होती है, जिससे राज्य का पानी खतरे की कगार पर पहुंच गया है। राज्य के किसान वैकल्पिक फसलें तभी अपना सकते हैं जब उन्हें इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। केंद्र उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
पंजाब
पंजाब के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, जानें मिलेगी कौन-कौन सी सुविधा
पंजाब। जिला मुख्यालय पर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाए गए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के बन जाने के बाद यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा जहां न सिर्फ लोगों को बैठने और विभिन्न ट्रेनों का इंतजार करने में सहूलियत होगी बल्कि लोगों को पानी और शौचालय की भी अच्छी सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 58 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत इन स्टेशनों के नवीनीकरण का काम वर्चुअल तरीके से शुरू करने के लिए आधारशिला रखी थी। इसके तहत पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत 16.50 करोड़ रुपए की लागत से गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन को बनाने की परियोजना बनाई गई। प्रभावशाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर के रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ वर्चुअल तरीके से आधारशिला रखी। जिसके बाद यहां काम शुरू किया गया और अब तक इस रेलवे स्टेशन पर काफी काम हो चुका है।
रेलवे स्टेशन का दौरा किया तो देखा कि रेलवे स्टेशन का पूरा रुप ही बदल दिया गया है। यात्रियों के इंतजार के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत नॉन एसी वेटिंग हॉल में करीब 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एसी वेटिंग हॉल में भी 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
इसी प्रकार पीने वाली पानी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के आरओ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा शौचालयों को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शौचालयों में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे स्टेशन के पहले प्लेटफॉर्म को 600 मीटर तक बढ़ाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर 100 मीटर का शेड भी बनाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी