Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर से कमाए 400 करोड़ रुपए

Published

on

Loading

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही कई सुपरस्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब अल्लू अर्जुन की मास एंटरटेनर फिल्म ने दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पहले दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनने के बाद, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। पुष्पा राज का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।

पुष्पा ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपए से ज्यादा की शानदार ओपनिंग के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है और भारत में 90.01 करोड़ रुपए की कमाई की। Sacnilk.com के अनुसार, दो दिनों में 265 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। यह चौंका देने वाला कलेक्शन अल्लू अर्जुन द्वारा पुष्पा राज के किरदार के लिए लोगों के प्यार को दिखाता है।

Continue Reading

मनोरंजन

नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद

Published

on

Loading

नागपुर। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. पिछले साल से विवादों में घिरी हुई ये फिल्म अब आख़िरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से पहले कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. गडकरी ने कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ नागपुर में फिल्म देखी और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.

नितिन गडकरी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं पूरे दिल से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को पर्दे पर इतनी सच्चाई से दिखाया. मैं हर किसी से ये फिल्म देखने की अपील करना चाहता हूं. इस फिल्म ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्याय को बखूबी दिखाया है.

कई सितारों से सजी है फिल्म

कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाया है. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Continue Reading

Trending