राजनीति
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा किया भेंट
नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा और बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगति करनी पड़ी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल सरकार को लगातार घेरने के लिए संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अनोखा विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही कार से संसद परिसर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी राजनाथ सिंह के पास पहुंचे और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस के अन्य सांसद भी रक्षा मंत्री को गुलाब का फूल देने लगे तो वह आगे बढ़ गए।
गुलाब का फूल लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद के बाहर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा दिया। प्रदर्शनकारियों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्र भी शामिल थीं।
कांग्रेस सांसदों ने कही ये बातें
विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने भाजपा सरकार पर संसद को ‘लाजवंती’ (शर्मनाक पौधा) में बदलने का आरोप लगाया। भगत ने कहा कि अडानी का नाम आते ही सदन स्थगित हो जाता है। हम संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे हैं।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हमने राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि वे देश को न बेचें और देश को आगे बढ़ाएं। दुर्भाग्य से हम देख रहे हैं कि अडानी इन दिनों देश चला रहे हैं। सब कुछ उन्हें दिया जा रहा है। गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है, हम देश को बेचने की साजिश के खिलाफ हैं।
राजनीति
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
नई दिल्ली। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। ओवैसी ने दिल्ली में अपनी पार्टी का पहला टिकट ताहिर हुसैन को दिया है। ताहिर हुसैन 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। फिलहाल UAPA के तहत जेल में बंद हैं। मंगलवार को ताहिर हुसैन के परिवार वालों ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की। इसके बाद ओवैसी ने ऐलान किया कि ताहिर हुसैन दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से AIMIM के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि ताहिर हुसैन को चुनाव लड़ाने का फैसला दिल्ली के दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में बड़ा कदम साबित होगा।
दिल्ली दंगों का आरोपी है ताहिर हुसैन
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे हैं। दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने पहले तो उनका जमकर बचाव किया लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की बर्बरता से हत्या कराने का भी आरोप है। दंगों के दौरान उसके घर से ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक वीडियो में ताहिर हुसैन रॉड के साथ अपनी छत पर दिखाई दे रहा था। बाद में उसने अपना एक वीडियो जारी करके दावा किया कि दंगों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। भीड़ ने उसके घर पर हमला किया था और वह पुलिस की निगरानी में किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागा था।
ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने से AAP को नुकसान
आम आदमी पार्टी वाले इसलिए नाराज हैं कि ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने से उन्हें नुकसान होगा। लोग कहेंगे कि जो उनकी पार्टी का आदमी था उस पर मुसीबत आई तो केजरीवाल ने साथ छोड़ दिया। इससे इलाके के मुस्लिम वोट डिवाइड होंगे और इसका असर आज दिखाई भी दिया। सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी और ये कहकर छोड़ी कि आम आदमी पार्टी ने मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल2 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी