मनोरंजन
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का खुलासा- एक्टर ने अनजाने में किया था काले हिरन का शिकार, माफी मांगने की जरुरत नहीं
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की सेक्युरिटी बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उनके घर के बाद AK 47 जैसे हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की फौज तैनात कर दी गई है। वहीं इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने एक नया दावा भी कर डाला है।
सोमी ने दावा करते हुए कहा कि जब काले हिरण की शिकार की घटना हुई थी, तब उन्होंने सलमान के साथ इस पर चर्चा की थी। सलमान को बिश्नोई समुदाय के लिए काले हिरण के महत्व के बारे में नहीं पता था। उन्हें शिकार के दिन सलमान के साथ जाना था, लेकिन उन्होंने रोक दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि वो शिकार को भगा देती हैं। सोमी अली ने कहा, ‘उन्हें किसी ऐसी चीज के लिए माफी क्यों मांगनी चाहिए, जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं था? यह अनजाने में हुआ था और इसके लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसका कोई सेंस नहीं बनता है। ये ईगो के बारे में नहीं है। लोग कहते हैं कि वो (सलमान) बहुत घमंडी है और उसकी एक रेप्युटेशन है। आज मेरा उससे या उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो। हिंसा कभी भी इसका समाधान नहीं है।’
सोमी ने शिकार और उसके बाद हुई हर बात के बारे में सलमान के साथ अपनी बातचीत का कथित ब्यौरा साझा करते हुए कहा, ‘बिश्नोई समुदाय को यह समझने की जरूरत है कि सलमान को इसकी जानकारी नहीं थी। उसने मुझसे कहा कि उसे कुछ नहीं पता। यह बेतुका है।’ सोमी ने याद किया, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि सलमान को नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय काले हिरणों की पूजा करता है। मैं कई बार आउटडोर शूटिंग के दौरान सलमान के साथ शिकार पर गई हूं। 1998 की शूटिंग के दौरान वो मुझे साथ नहीं ले गए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘तुम जानबूझकर जोर से शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे। मुझे खेल के तौर पर शिकार करना पसंद नहीं है। एक बार मैं नहीं गई, तो उसने जानवर को पकड़ लिया।’
मनोरंजन
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
नागपुर। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. पिछले साल से विवादों में घिरी हुई ये फिल्म अब आख़िरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से पहले कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. गडकरी ने कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ नागपुर में फिल्म देखी और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.
नितिन गडकरी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं पूरे दिल से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को पर्दे पर इतनी सच्चाई से दिखाया. मैं हर किसी से ये फिल्म देखने की अपील करना चाहता हूं. इस फिल्म ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्याय को बखूबी दिखाया है.
कई सितारों से सजी है फिल्म
कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाया है. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
-
आध्यात्म3 hours ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
मनोरंजन1 day ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन
-
राजनीति23 hours ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप