Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संजय राउत ने विपक्षी दलों को बताया ‘वैगनर ग्रुप’, कहा- पीएम मोदी को भी जाना होगा

Published

on

Sanjay Raut angry over Election Commission's decision

Loading

नई दिल्ली। शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर तंज कसा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय तंत्रों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक की तुलना रूस के ‘वैगनर ग्रुप’ से की है।

उन्होंने कहा कि जैसे पुतिन के खिलाफ उसके प्राइवेट आर्मी ने मोर्चा खोल दिया, वैसे ही यहां पीएम मोदी की सत्ता को चुनौती देनेवाला लोकतंत्र का रक्षक ‘वैगनर ग्रुप’ एक साथ आया है।

पुतिन के खिलाफ बगावत मोदी सरकार के लिए सीख

संजय राउत ने सामना में कहा कि पुतिन द्वारा अपनी सुविधा के लिए तैयार किए गए ‘वैगनर ग्रुप’ ने ही पुतिन के खिलाफ बगावत कर दिया। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तानाशाह सरकार के शासन को उलटकर रूस में तख्तापलट करने के लिए पुतिन की ये प्राइवेट आर्मी ही सड़क पर उतर आई।

सामना में कहा गया भारत में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। भाजपा ने सत्ता को बरकरार रखने के लिए कई भाड़े के लोगों को अपने आस-पास रक्षक बनाकर खड़ा किया है। कल यही लोग सबसे पहले मोदी-शाह की पीठ पर वार करेंगे और सड़क पर उतरेंगे।

पुतिन की तरह ही पीएम मोदी को भी जाना होगा

बता दें कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को भाजपा ने फोटोसेशन बताया था, जिसपर सामना में तंज कसा गया है। सामना में कहा गया कि अगर हम ये भी मान लें कि पटना में विपक्षी दल फोटो खिंचाने के लिए जुटे थे, तो कल तक भाजपा के नेता कहते थे कि अबकी बार 400 के पार, एक बैठक के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं हम 300 सीटें जीतेंगे।

सामना में लिखा गया कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम आएगा, इसका फैसला ईवीएम नहीं, जनता करेगी। यह ग्रुप किराए का नहीं है। पुतिन की तरह ही पीएम मोदी को भी जाना होगा, लेकिन उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से हटाया जाएगा।

सामना ने विपक्षी दल को बताया ‘वैगनर ग्रुप’

उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की सत्ता को चुनौती देने और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए ‘वैगनर ग्रुप’ एक साथ आया है। उन्होंने कहा कि भारत की सत्ता अहिंसक ‘वैगनर’ ग्रुप ही पलटेगी और वह रास्ता मतपेटी है। बता दें कि रूस में पुतिन की प्राइवेट आर्मी ने देश में तख्तपलट का एलान कर दिया था, लेकिन बेलारूस के हस्तक्षेप के बाद वैगनर ग्रुप पीछे हट गए।

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending