जुर्म
सतीश कौशिक की मौत नेचुरल या एक्सीडेंटल, विकास मालू ने आरोपों पर दी सफाई
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक ने 9 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से जहां फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, तो वहीं उनकी हत्या किया जाने के खबर से सनसनी फैल गई है।
दरअसल, हाल ही में बिजनेस मैन व कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि सतीश कौशिक की मौत में उनके पति का हाथ है। सान्वी ने दावा किया कि उन्हें शक है कि उनके पति विकास ने 15 करोड़ रुपयों के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है। अब सतीश कौशिक की मौत नेचुरल है या एक्सीडेंटल है, इस की जांच जारी है।
विकास मालू ने शेयर किया वीडियो
दूसरी ओर इस मामले में विकास मालू की तरफ से अपनी सफाई में फार्महाउस में हुई पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर होली पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सतीश कौशिक मजे में डांस करते देखे जा सकते हैं।
उन्हें ‘अंग्रेजी बीट’ पर डांस करते देखा जा सकता है। साथ में विकास मालू और अन्य लोग भी शामिल हैं। इसी पार्टी के कुछ ही घंटों बाद सतीश कौशिक की मौत की खबर सामने आई थी।
विकास मालू ने दी सफाई
इस वीडियो को शेयर करते हुए विकास मालू ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘सतीश जी और मेरे पिछले 30 साल से पारिवारिक संबंध रहे हैं और दुनिया को मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में कुछ मिनट नहीं लगे। इस खूबसूरत सेलिब्रेशन के बाद जो ट्रैजेडी हुई, उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। मैं अब लगे आरोप पर चुप्पी तोड़ना चाहूंगा।
मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ट्रैजिडी कभी बताकर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है। मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगा कि वो सभी की भावनाओं की कद्र करें। सतीश जी को मैं हमेशा हर जश्न में मिस करूंगा।’
क्या है 15 करोड़ का मामला?
सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। वहीं, विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दावा किया है कि 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक को उनके पति ने मार डाला।
पुलिस को दी गई शिकायत में सान्वी मालू ने बताया कि कुछ साल पहले उनके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिए थे, जो सतीश कौशिक ने वापस मांगे थे लेकिन विकास मालू ने उन्हें लौटाए नहीं। महिला ने आरोप लगाया कि कौशिक को कुछ दवाइयां खिलाकर हत्या की गई है। उन दवाइयों की व्यवस्था उनके पति द्वारा की गई थी।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी