Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने जीता इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन मेंस डबल्स का खिताब

Published

on

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty won indonesia open

Loading

जकार्ता। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीत लिया है। मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-17, 21-18 से सीधे गेम में हराया।

यह सात्विक और चिराग की जोड़ी का पहला सुपर 1000 वर्ल्ड टूर खिताब है। मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 7 बार हारने के बाद सात्विक और चिराग को पहली जीत मिली है। आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी पुरुष डबल्स की वर्ल्ड चैंपियन है।

यह इंडोनेशिया ओपन के डबल्स इवेंट में भारत का पहला खिताब भी है। सात्विक और चिराग इससे पहले सुपर 100, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 का भी खिताब जीत चुके हैं। सभी सुपर खिताब जीतने वाले यह भारत की पहली जोड़ी भी है। पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने 2017 में खिताब को अपने नाम किया था।

भारतीय जोड़ी ने जीता पहला गेम

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले गेम को अपने नाम किया। मलेशिया की जोड़ी ने मुकाबले की तेज शुरुआत की। उनके पास 0-3 की बढ़त थी, फिर स्कोर 3-7 हो गया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 11-9 की बढ़त बना ली। इस दौरान सात्विक और चिराग ने लगातार 6 पॉइंट हासिल किए। इसके बाद भी कांटे की टक्कर चलती रही। अंत में भारतीय जोड़ी ने 18 मिनट में पहले गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में कांटें की टक्कर

कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन सात्विक और चिराग की जोड़ी को दूसरे गेम में भी आरोन चिया और सोह वुई यिक से कड़ी टक्कर मिली। एक समय मुकाबला 5-5 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने बढ़त बना शुरू कर दी। दूसरे हाफ के ब्रेक तक भारतीय जोड़ी के पास 11-8 की बढ़त थी।

इसके बाद सात्विक और चिराग ने अपना खेल और तेज कर दिया। उनकी बढ़त 20-14 की हो गई थी। लेकिन इसके बाद सात्विक और चिराग ने गलतियां करनी शुरू कर दी। मलेशिया की जोड़ी ने लगातार 4 पॉइंट हासिल किए। लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी ने गेम को जीतने के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़​त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।

मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला

टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय ​प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन ​गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ​बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।

Continue Reading

Trending