अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल और यूक्रेन की सुरक्षा हमारे लिए भी महत्वपूर्ण: जो बाइडन ने US कांग्रेस से की खास अपील
वाशिंगटन। इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका खुलकर इजरायल का साथ दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुरुआत से इजरायल के साथ अमेरिका के खड़े होने की बात कहते आये हैं। इसके अलावा युद्ध में मिसाइल और हथियार की भी मदद कर रहे हैं। अब उन्होंने इजरायल की वित्तीय मदद करने की भी बात कही है।
अमेरिकी कांग्रेस से वित्तीय मदद देने की अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन व इजरायल को और वित्तीय मदद करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस से अपील की है। बाइडन ने घोषणा करते हुए कि “अमेरिकी नेतृत्व ही दुनिया को एक साथ रखता है”। राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगे कहा कि हो सकता है कि ये संघर्ष बहुत देर तक चलें, लेकिन हमें साथ देना होगा। बाइडन ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मैं कांग्रेस से दोनों देशों के लिए अरबों डॉलर की सैन्य सहायता मांगूंगा।
अमेरिका समेत पूरी दुनिया के लिए खतरा
जो बाइडन ने कहा कि इतिहास ने हमें सिखाया है कि जब आतंकवादी अपने आतंक के लिए और तानाशाह अपनी आक्रामकता के लिए कीमत नहीं चुकाते हैं, तो वे अधिक अराजकता और विनाश का कारण बनते हैं। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और दुनिया के लिए ये बड़ा खतरा है।
बाइडन ने व्यापक दृष्टिकोण को दिखाया, जब उन्हें अपने देश में ही अतिरिक्त फंडिंग के लिए राजनीतिक प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि बाइडन कांग्रेस से इजरायल के लिए 105 अरब डॉलर मांगेंगे, जिसमें यूक्रेन के लिए 60 अरब डॉलर भी शामिल है।
यह एक स्मार्ट निवेश
इसी के साथ बाइडन ने कहा कि यह एक स्मार्ट निवेश है जो पीढ़ियों तक अमेरिकी सुरक्षा के लिए काम करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सभी मुद्दों कांग्रेस से समर्थन मिलेगा।
बता दें कि बाइडन का भाषण उनकी इजराइल की महत्वपूर्ण यात्रा के अगले दिन आया है, जहां उन्होंने हमास द्वारा 7 अक्टूबर के हमले के बाद देश के साथ एकजुटता दिखाई और फलस्तीनियों को अधिक मानवीय सहायता पर जोर दिया।
इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखने और जमीनी हमले की तैयारी के साथ, बाइडन ने संघर्ष के कारण वहां के नागरिकों पर पड़ने वाले घातक प्रभाव पर अधिक जोर दिया और कहा कि वह फलस्तीनी लोगों के मरने से दुखी हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
राजनीति3 days ago
भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला