Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सीमा हैदर ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका, लगाई नागरिकता देने की गुहार

Published

on

Signs of deportation of Seema Haider

Loading

नई दिल्ली। पबजी गेम खेलते खेलते सरहद पार के युवक से प्यार कर बैठी पाकिस्तानी सीमा हैदर इन दिनों जासूस होने के शक के चलते भले ही जांच एजेंसियों के रडार पर है लेकिन इसी बीच वह भारत के राष्ट्रपति के पास पहुंची है। सीमा हैदर ने एक वकील के माध्यम से राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है। इसके जरिए उसने कुछ मांग की है।

राष्ट्रपति से लगाई भारतीय नागरिकता देने की गुहार

दरअसल सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पास दया याचिका दायर कर भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है। सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह के अनुसार उसने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है।

जानें घटनाक्रम

जब से पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की ‘प्रेम कथा’ सामने आई है, कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। जासूसी ऐंगल से जांच हो रही है। टीवी चैनलों पर लगातार सीमा की आवाज गूंज रही है। हाल में उसे पाकिस्तान डिपोर्ट करने की चर्चा चली तो अब मामला राष्ट्रपति भवन की दहलीज तक पहुंच गया है।

देश के जाने माने वकील एपी सिंह सीमा को भारत की नागरिकता देने की अर्जी लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा और सचिन ने उनसे बात की है। दोनों ने दस्तावेज भी सौंपे हैं। मीडिया से बातचीत में एपी सिंह ने खुद को सीमा का वकील बताया।

उन्होंने बताया कि सीमा और उसके ससुर ने मुलाकात की है। सारे कागज तैयार हो गए हैं और जल्द ही हम राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल करेंगे। इस याचिका के जरिए हमारी मांग यह है कि सीमा हैदर को एक तरह से जीवनदान चाहिए।

पाकिस्तान में सीमा की हत्या का डर

एपी सिंह ने कहा कि यहां सरकारी प्रयास हो रहे हैं कि उसे डिपोर्ट कर दिया जाए। वहां पाकिस्तान में उसकी हत्या हो सकती है। यूपी एटीएस कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। क्या बिना जांच किए सीमा को नागरिकता देना ठीक होगा? इस सवाल पर एपी सिंह ने कहा कि हमने ये कहा है कि जांच कराइए। आप एटीएस, एनआईए, रॉ, सीबीआई से कराइए। लाई डिटेक्टर, ब्रेन मैपिंग, पॉलिग्राफी टेस्ट कराइए। बच्चों पर लोग शक कर रहे हैं, डीएनए टेस्ट कराइए।

केवल प्यार में पागल मिले तो…

सिंह ने कहा कि जो भी दस्तावेज उसने दिए हैं, उसकी जांच कराइए। अगर वह कहीं से जालसाज, चीटर, धोखबाज, आईएसआई की सदस्य, आतंकवादी नहीं पाई जाती है। वह केवल प्यार में पागल महिला मिलती है और हिंदू धर्म ग्रहण किया है। तलाक के बाद शादी की है तो उसे भारत में रहने दिया जाए।

नेशनल

संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।

संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।

बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”

घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।

Continue Reading

Trending