Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

SRK की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज, फैंस ने कहा-अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस

Published

on

Shah Rukh Khan Film Jawan Prevue

Loading

नई दिल्ली। शाहरुख खान (SRK) की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के VFX और BGM को मिल रही है। SRK के फैंस ने जवान में उनकी परफॉर्मेंस को अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है। प्रीव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे है। ट्विटर पर जवान ट्रेंड भी कर रहा है।

एक्शन ने उड़ाए होश

प्रीव्यू पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, “अच्छा लग रहा है। मतलब रेड चिलीज का वीएफएक्स और सीजीआई कमाल का है। शाह रुख खान का डबल रोल है या कुछ ऐसा ही है? अब हम 30% से 40% फिल्म का प्लॉट जान गए हैं, फिर भी थोड़ी कन्फ्यूजन है। आखिरी सीन के साथ एक्शन कमाल का है।”

एक ने कहा, “एक सुपर ग्रैंड मेकिंग और विजुअल्स…कट्स और एक्शन सीन सुपर स्टाइलिश दिख रहे है…अनिरुद्ध का बीजीएम फायर है…शाहरुख खान के लिए एक और 1000 करोड़ लोड हो रहा है…एटली का संभव आ रहा है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “पिछले 5-6 सालों में ‘पठान’ से बेहतर बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है.. लेकिन अब मुझे यह मानना होगा कि जवान प्रीव्यू ने पठान ट्रेलर को 10 गुना पीछे छोड़ दिया है। 10/10 ट्रेलर है।”

SRK के फैन क्लब ने कहा, “स्टारकास्ट काफी शानदार है, एक ड्रीम टीम की परिभाषा! इस रोमांचक Jawan Prevue ने हमारा दिल जीत लिया है। कभी ना भूल पाने वाले सिनेमेटिक अनुभव के लिए तैयार हो जाइए!”

एक यूजर ने कहा, “मेरे लिए जवान का प्रीव्यू अब तक के देखे गए सभी टीजर से बेहतरीन है। टीजर की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। स्टंट, डायलॉग, बीजीएम शानदार हैं। शाह रुख की आवाज कमाल की है। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोडिंग।”

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.

धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.

इनको भी मिली है धमकी

कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Continue Reading

Trending