Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

उन्नाव में हो रही नितिन मिश्रा की वेब सीरीज ‘सुर्ख’ की शूटिंग, मर्डर मिस्ट्री और थ्रिल का है डबल डोज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अक्सर शूटिंग के लिए सितारों का जमावड़ा लगा रहता है। बी टाउन के बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश का रुख करने लगे हैं। इस समय उन्नाव में वेब सीरीज ‘सुर्ख’ की शूटिंग चल रही है जिसमें Seventh Sense Production के एमडी और ‘सुर्ख’ के प्रोड्यूसर नितिन मिश्रा ने वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी। नितिन मिश्रा ने बताया कि ये उनकी 10वीं वेब सीरीज है। ‘सुर्ख’ के बारे में बताते हुए नितिन मिश्रा ने कहा कि ये एक मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर फिल्म है जो लोगों को खूब पसंद आएगी। वेब सीरीज में शरद मल्होत्रा ,तनिष्क राजन तिवारी, मोनिका खन्ना, मनीष रायसिंघानी जैसे एक्टर नजर आएंगे।

इस दौरान नितिन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी तौर पर हमें काफी सुविधाएं प्रदान की हैं जिससे अब फिल्मों की शूटिंग करने में उत्तर प्रदेश में कोई परेशानी नहीं होती। साथ ही सुरक्षा की भी कोई दिक्कत नहीं होती है। सरकार का पूरा सपोर्ट मिलता है।

उन्होंने कहा कि ‘सुर्ख’ Atrangii ओटीटी के साथ ही MX प्लेयर और VOOT पर भी दिखाई देगी। आपको बता दें कि नितिन मिश्रा ने इसके पहले प्रणाम और शुद्र: द राइज़िंग जैसे शानदार फ़िल्में भी प्रोड्यूस की हैं जिसे जनता का काफी प्यार मिला है। इसके अलावा उनके कई प्रोजेक्ट्स अभी लाइन में हैं।

 

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.

धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.

इनको भी मिली है धमकी

कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Continue Reading

Trending