मुख्य समाचार
बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा, इस दिन लेंगी सात फेरे !
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। अब खबर है कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में दोनों ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार करीबी दोस्तों के अलावा ‘हीरामंडी’ के पूरे कास्ट को भी न्योता दिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया है। मगर उन्हें अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। इतना ही नहीं जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर प्यार भी जाहिर किया था। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही प्यार भी लुटाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के गेस्ट लिस्ट भी सामने आई है। वेडिंग फंक्शन में गेस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि ये इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी होगी। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। साथ ही खबरों में कहा जा रहा है कि वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की पूरी स्टार कास्ट को शादी के लिए इनवाइट भेजा गया है।
प्रादेशिक
पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे, आप MLA अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को धमकाया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था। जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे।
अमानतुल्लाह खान के बेटे का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो अपनीबाइक छोड़कर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है। आगामी गणतंत्र दिवस की वजह से जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड के पास उन्हें रॉन्ग साइड से बुलेट पर सवार दो लड़के आते दिखे। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था। इसलिए पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने कहा कि अनस खान ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि यह भी कहा कि उसे किसी लाइसेंस या आरसी की जरूरत नहीं है क्योंकि वह विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। जांच अधिकारी ने शिकायत में आगे आरोप लगाया कि अनस खान ने विधायक को भी बुलाया, जिन्होंने भी उनसे अभद्र तरीके से बात की।
शिकायत में लिखा गया है, ”मैं, एएसआई और एसएचओ जामिया नगर के कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए इलाके में गश्त कर रहा था, जब नफीस रोड बटला हाउस पहुंचा, तो एक मोटरसाइकिल, बुलेट पर सवार दो लड़के गलत साइड से आ रहे थे, मोटरसाइकिल मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे और जिग-जैग ड्राइविंग कर रहे थे। हमने मौजूद कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया था। उसकी जांच की गई। उसने अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाया था और रॉयल एनफील्ड बुलेट, काले रंग की थी।” पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे युवकों में से एक ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और पूछा, “और क्या हुआ? तुम मेरी बाइक इसलिए रोक रहे हो क्योंकि तुमने इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह देखा है और बदतमीजी करने लगा।”
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
खेल-कूद3 days ago
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल की भारत की वैष्णवी शर्मा
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल