गुजरात
गुजरात के सूरत में लड़कियों से सरेआम छेड़खानी करने वाला आरोपी 48 घंटो में गिरफ्तार
सूरत : गुजरात के सूरत में लड़कियों से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोड पर छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को बड़ी मशक्कत के बाद महज 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर कर आरोपी की पहचान नईमुद्दीन उर्फ अरमान अब्दुल जब्बार के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि पुलिस आज कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपी का रोड पर जुलूस निकालेगी।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगानी पड़ी 200 पुलिस, 700 सीसीटीवी खंगाले गए
दरअसल, सूरत में सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का वीडियो वायरल हुआ था। जांच में पाया गया कि यह वीडियो सूरत के उधना इलाके की एक सोसायटी का है। आरोपी को पकड़ने के लिए 200 पुलिसकर्मियों की टीम बनानी पड़ी जबकि 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालनी पड़ी। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी एक्सपर्ट की भी मदद लेनी पड़ी। पुलिस की टीम ने 700 सीसीटीवी खंगालने के बाद 48 घंटे में 19 वर्षीय नईमुद्दीन उर्फ अरमान अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में छेड़खानी करते दिख रहा है आरोपी
जानकारी के अनुसार, 33 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आ रहा है कि सोसायटी में घर के बाहर स्कूटी पर खड़ी दो लड़कियों दिखाई दे रही हैं। तभी एक युवक उनके पास आता है और स्कूटी पर बैठी एक लड़की के साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है। यह देख दूसरी लड़की उससे दूर भाग जाती है। पीड़ित लड़की भी किसी तरह लड़के से दूर चली जाती है।
दोनों लड़कियों के वहां से चले जाने के बाद बदमाश सामने से आ रही दो और लड़कियों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है। दोनों लड़कियां भागने की कोशिश करती है पर बदमाश एक लड़की को पकड़ लेता है और उनके साथ बदतमीजी करता है। वह लड़की भी किसी तरह से बदमाश के चंगुल से भागने में सफल हो जाती है।
गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
प्रादेशिक1 day ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह
-
मनोरंजन1 day ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन