उत्तर प्रदेश
यूपी की पशु संपदा की गुणवत्ता सुधरेगी और दूध भी बढ़ेगा
लखनऊ। पशु संपदा के मामले में कभी उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल बेहद संपन्न हुआ करता था। ताल तलैया और नदियों के दोआबे में ये पशु मस्ती से चरते थे और प्यास लगने पर छक कर पानी पीते थे। कुछ दशकों से यह सिलसिला टूट गया। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद ने अपनी स्थापना के शुरुआती दिनों में एक स्टडी की थी। उसके अनुसार उत्तर प्रदेश, खासकर पूर्वांचल के अधिकांश पशु कुपोषण के शिकार हैं। इससे न केवल संबंधित पशु की सेहत और उत्पादकता प्रभावित हो रही है, बल्कि दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। स्टडी में यह भी पता चला था कि पशुओं में बढ़ते बांझपन की एक प्रमुख वजह भी कुपोषण है। पर, अब ऐसा नहीं होगा। गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए योगी सरकार ने जो अभियान चलाया है उससे पशुओं को चरने की पर्याप्त जमीन मिलेगी। साथ ही गोरखपुर के ताल नदौर और भदोही में बनने वाले पशु चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा नस्ल सुधार के जरिये यहां के पशुओं की सेहत भी सुधरेगी और दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा। इससे उत्तर प्रदेश, सटे हुए बिहार और नेपाल के पशुपालकों को भी लाभ होगा, पर पूर्वांचल के पशुपालकों को होगा सर्वाधिक लाभ होगा।
फिलहाल दूध के उत्पादन के मामले उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है। कुल उत्पादन में यूपी का योगदान करीब 16% है। योगी सरकार के इस कदम से यकीनन आने वाले समय में प्रदेश में दूध का उत्पादन और बढ़ेगा। इससे दूध के उत्पादन में यूपी की बादशाहत भविष्य में भी और मुकम्मल तरीके से बरकरार रहेगी। गोरखपुर और भदोही के दोनों महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से संबद्ध होंगे।
गोरखपुर में महाविद्यालय की स्थापना के लिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित ताल नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। पहले चरण के निर्माण पर 228 करोड़ रुपये की लागत आएगी। फरवरी 2024 के बजट में इसके लिए योगी सरकार 100 करोड़ रुपए आवंटित भी कर चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताल नदौर का दौरा कर पशु चिकित्सा महाविद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे।
गोरखपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय की बुनियादी संरचना
इस महाविद्यालय में हाईटेक सुविधाएं होंगी, जिनमें हॉस्पिटल ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। योगी सरकार की मंशा भविष्य में इसे विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने की है।
महाविद्यालय के लिए भदोही में 15 एकड़ जमीन चिह्नित
मुख्यमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में भदोही में जिस पशु चिकित्सा महाविद्यालय की घोषणा की थी उस पर भी तेजी से अमल हो रहा है। इस बाबत जोरईं और वेदपुर गांव में 15 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गई थी। फरवरी 2024 में प्रदेश के बजट में इसके निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। कॉलेज एवं कांप्लेक्स निर्माण के लेकर मथुरा के वेटरिनरी विश्वविद्यालय से कई विशेषज्ञ पूर्व में आकर हरी झंडी दे चुके हैं।
ऐसा होगा भदोही का वेटरिनरी कॉलेज
भदोही में बनने वाले पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 10 एकड़ में कालेज का एकेडमिक भवन, प्रयोगशाला और हास्टल का निर्माण होगा। पांच एकड़ में ब्लाॅक लेबल कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण होना है। उच्च शिक्षा विभाग से भी इसके निर्माण को एनओसी मिल चुकी है। काॅलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर और पशु चिकित्सा से संबंधित पढ़ाई होगी। कालेज के बनने से पूर्वांचल के दस जिलों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश
नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार
नोएडा। यूपी के नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के नाम
हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी और हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी हैं। ये बदमाश दिल्ली के नामी अपराधी हैं, जिनमें से एक पर दिल्ली-एनसीआर में 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे लूट, डकैती और चोरी के दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना बिसरख पुलिस 11 दिसंबर की रात चेरी काउंटी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक बाइक पर आते देखा। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनकी बाइक फिसलकर गिर गई।
इसके बाद दोनों उठकर भागने लगा, हालांकि जब पुलिस ने उनसे रुकने के लिए कहा तो उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी और हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के निवासी है। इनके पास से 2 तंमचे 315 बोर, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। बाइक थाना सेक्टर-63 क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी थाना बिसरख से एक मुकदमे में वांछित चल रहे थे। थाना बिसरख ने इनके ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह दोनों लगातार फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ लूट, डकैती , चोरी, हत्या के प्रयास के करीब 6 दर्जन दिल्ली, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी थाना हरि नगर पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इस पर एनसीआर में 79 मामले दर्ज हैं। दूसरा बदमाश हन्नी भी थाना तिलक नगर पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इस पर भी एनसीआर में अलग-अलग थानों में 60 मामले दर्ज हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
-
राजनीति2 days ago
टिकट मिलने के बाद नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न