Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतरे

Published

on

Loading

मुंबई। मंगलवार को नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद ट्रेनों का अस्थायी रूप से परिचालन रोक दिया गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हादसे के बाद तीन रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर भेजा गया है ये रिलीफ ट्रेन कुर्ला पनवेल और कल्याण से भेजी गई है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के मुताबिक राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से नहीं होगा। उन्होंने ट्वीट किया, “हार्बर लाइन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं।

प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई और पटरी का एक हिस्सा उखड़ गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बिछाया जाएगा और यह काफी लंबा काम है। सिडको की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं।

पटरी से उतरने के कारण बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इस मामले पर बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने कहा, “बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और वाहनों के यातायात को बहाल करने का काम चल रहा है। “केवल बेलापुर/नेरूल-खरकोपर मार्गों पर यातायात बंद है। उन्होंने कहा कि हार्बर, मेन लाइन और अन्य मार्गों पर परिवहन शुरू में जारी है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending