नेशनल
Tirupati Laddoo Case : डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण आज से करेंगे 11 दिन का प्रायश्चित उपवास
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि साक्षात वैकुंठ धाम माने जाने वाले तिरुमाला की पवित्रता, शिक्षाशास्त्र और धार्मिक कर्तव्यों की निंदा करने वाले पिछले शासकों के व्यवहार ने हिंदू धर्म का पालन करने वाले सभी लोगों को आहत किया है। डिप्टी सीएम आज से 11 दिन का प्रायश्चित उपवास शुरू करने का फैसला किया। प्रायश्चित दीक्षा यानी उपवास पर जाने से पहले पवन कल्याण ने एक मैसेज भी लिखा।
एक्टर पवन कल्याण ने एक्स पर साझा की जानकारी
हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूँ। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी।
नेशनल
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
नई दिल्ली। दिल्ली का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 पार कर गया। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 15 नवंबर को ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण संबंधित कामों को बंद किया जा सकता है। साथ ही भवन व इमारतों की तोड़फोड़ व निर्माण, खनन से संबंधित गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही स्कूलों को लेकर भी सरकार जल्द ही फैसले ले सकती है और ऑनलाइन माध्यम से क्लास लिए जा सकते हैं।
कहां कितना एक्यूआई?
दिल्ली के एक्यूआई की अगर बात करें तो दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 398, आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, चांदनी चौक में 347, बवाना में 455, मथुरा रोड में 399, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का 446, दिलशाद गार्ड में 407, नरेला में 447, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में 448, नेहरू नगर में 480, ओखला फेज 2 में 422, द्वारका में 444, पंजाबी बाग में 443, पटपड़गंज में 475, पूरा में 448, आरके पुरम में 477, रोहिणी में 458, आईटीओ में 358, जएलएन स्टेडियम में 444, जहांगीरपुरी में 468, नजफगढ़ में 404, लोधी रोड में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रेप 3 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश दिए। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत एक्यूआई 404 पहुंच चुका है। यानी दिल्ली की हवा अब ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खराब हवा नजफगढ़ की है।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब23 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री