मनोरंजन
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने मचाई धूम, 3 दिन में किया जबरदस्त कारोबार
नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धूम मचा रखी है। टॉम क्रूज की इंडिया में अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग है। इस बार रोमांचक चीजों से भरपूर उनकी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का सातवां इंस्टॉलमेंट (Mission Impossible- Dead Reckoning Part One) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रहा है। 2000 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म विदेश में तो पसंद की ही जा रही है, साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
तीन दिनों में इतना कमा गई ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
पहले दिन 12.30 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रॉक सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ बनी हुई है। दिलचस्प बात है कि हॉलीवुड की यह फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, टॉम क्रूज की इस फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.30 करोड़ हो गया है।
स्टंट्स, एक्शन और एडवेंचर से भरी है ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
क्रिस्टोफर मक्ग्यावर के निर्देशन में बनी ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन’ 2018 में रिलीज हुई ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ का सातवां पार्ट है। फिल्म की अब तक की सीरीज में टॉम क्रूज एक से बढ़कर एक मुश्किलों का सामना करते आए हैं। इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है।
इस बार उनका सामना दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रॉग से होता है। इनसे ईथन यानी कि टॉम क्रूज को अपने हथियार बचाने हैं। पूरी फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर टॉम क्रूज का एडवेंचरस और एक्शन भरा कमाल देखने को मिलेगा।
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी