अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में आया जबरदस्त भूंकप, अब तक करीब 1 हजार लोगों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान में शनिवार 7अक्टूबर को एक के बाद एक भूकंप के 06 झटके आए जिसने देश में सब कुछ हिला कर रख दिया है। लगातार 6 झटकों की वजह से अफगान में तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। इस आपदा की वजह से करीब 1000 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। यूएसजीएस ने अफगान में आए भूकंप को लेकर बताया कि, इस आपदा का केंद्र देश के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर नॉर्थ वेस्ट में था।
चश्मदीद ने क्या बताया?
अफगानिस्तान में आए भूकंप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग भूकंप को महसूस कर कैसे घर, दुकान को छोड़ खुले में भाग रहे हैं।
हेरात के रहने वाले एक बशीर नाम के शख्स ने बताया कि, भूकंप के समय हम सभी ऑफिस में थे अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। देखते-देखते दीवार पर लगी प्लास्टर गिरने लगी, जिसकी वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हेरात शहर के 19 लाख आबादी पर असर भयानक भूकंप को लेकर अफगानिस्तान के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा कि, गांवों और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। जिनमें काफी लोगों की मारे जाने की खबर है।
फिलहाल अभी हमारे पास कुछ ज्यादा जानकारियां नहीं हैं। अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर हेरात को सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। यहां की आबादी करीब 19 लाख है। पिछले साल भी अफगान में जबरदस्त भूकंप आई थी। जिसकी वजह से करीब 1000 लोगों की मौत हो गई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।
स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच
घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।
एफबीआई को थी हमादी की तलाश
शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी