Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

राजनीति

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने दिया विवादित बयान, बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली बनेंगी नई मस्जिद

Published

on

Loading

बंगाल। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक नई मस्जिद बनाने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मस्जिद मुर्शिदाबाद जिले में मौजूद बेलडांगा में बनाई जाएगी और इसका काम 6 दिसंबर 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि इसको बनाने में पैसों की भी कोई कमी नहीं होगी।

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम बंगाल की 34 फीसदी आबादी मुस्लिम है और उनके प्रस्ताव का मकसद उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना और सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार को तय करना है। उन्होंने भरोसा दिया कि परियोजना के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। मस्जिद बेलडांगा में दो एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी और एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। इसमें स्थानीय मदरसों के अध्यक्षों और सचिवों समेत 100 से ज्यादा सदस्य शामिल होंगे।

BJP-कांग्रेस ने की आलोचना

वहीं हुमायूं कबीर के इस बयान पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह राजनीतिक लाभ के लिए समुदायों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल इस तरह के भड़काऊ बयान देकर जानबूझकर आग से खेल रही है। हम मुख्यमंत्री से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग करते हैं।’’ वहीं मुर्शिदाबाद से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस बयान की आलोचना की है। अधीर रंजन चौधरी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और विभाजनकारी बताया।

राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के वक्त झुग्गीवासियों से वोट मांगती है और फिर उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती है।

शकूरबस्ती में एक झुग्गी बस्ती का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी वालों को सिर्फ चुनाव के समय याद करती है। यह अमीरों की पार्टी है। इनके लिए झुग्गी-झोपड़ी वाले कोई मायने नहीं रखते। ये लोग झुग्गीवासियों को कीड़े-मकौड़े समझते हैं। चुनाव से पहले वोट मांगते हैं और चुनाव के बाद उनकी ज़मीन हड़पने की सोचते हैं।

भाजपा पर झुग्गियों को तोड़ने का आरोप

केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और उन्हें बेघर नहीं होने देगी।

Continue Reading

Trending