Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजेपी के संकल्प पत्र में ब्रांड यूपी को ग्लोबल बनाने के लिए ओडीओपी के उत्पादों के निर्यात पर जोर

Published

on

Loading

इस बदले माहौल और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए अगले 5 वर्षो में प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश को नंबर बनाने,प्रत्ति व्यक्ति आय दोगुना करने का लक्ष्य भी संकल्प पत्र में है। इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा विजन भी संकल्प पत्र में है। इसके तहत अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करके मौजूदा सभी औद्योगिक क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर का नवीनीकरण किया जाएगा।

ब्रांड यूपी को ग्लोबल बनाने के लिए ओडीओपी के उत्पादों के निर्यात पर जोर

सरकार की फ्लैगशिप योजना ओडीओपी के नतीजे बेहतरीन रहे हैं। इसके जरिए हर जिले के खास उत्पादों को न केवल देश-दुनिया में नई पहचान मिली बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर 25 लाख लोंगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिले। ओडीओपी के जरिए स्थानीय हुनर के सम्मान,संरक्षण और संवर्धन का यह सिलसिला जारी रहेगा।
अगले 5 वर्षों में इसके जरिए निर्यात एवं रोजगार/ स्वरोजगार के अवसरों को दोगुना किया जाएगा। ताकि देश और दुनिया में ब्रांड यूपी की धमक और बढ़े। इसी क्रम में बुंदेलखंड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा करने के प्रति भी प्रतिबद्धता जताई गई है। संकल्प पत्र में प्रदेश में 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।

एक्सप्रेस वे से लगे बनेंगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

सभी एक्सप्रेस-वे से लगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएंगे। इसके जरिए हैंडलूम, फ़ूड प्रोसेसिंग, स्टोरेज प्लांट, रसायन, दवा एवं मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग उद्योग आदि को बढ़ावा देंगे। इन गलियारों में स्थानीय स्तर पर 5 लाख युवाओं को रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने का भी लक्ष्य है।
प्रदेश में 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क स्थापित करने,
आत्मनिर्भर युवा स्टार्ट-अप मिशन बनाकर 10 लाख रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने,स्टार्ट-अप रैंकिंग में प्रदेश को नंबर 1 बनाने के लिए भी संकल्प पत्र में प्रतिबद्ध जताई गई है।
इसी तरह
तीन इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करके 4 लाख रोजगार/
स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य है।

कानपुर में बनाएंगे मेगा लेदर पार्क

कानपुर में मेगा लेदर पार्क स्थापित करके 2 लाख रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने, प्रदेश को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाकर 5 लाख रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने, प्रदेश के समग्र विकास के लिए
संकल्प पत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 6 औद्योगिक पार्कों के निर्माण को पूरा करने,
संभाग स्तर पर आईटी पार्क की स्थापना करने और मछली उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड एक्चा पार्क स्थापित करने का भी संकल्प पत्र में जिक्र है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending