झारखण्ड
पीएम मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा, सदन 12 बजे तक स्थगित
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से किए गए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शुक्रवार को झारखंड आए थे. उन्होंने जिस तरह की बातें कीं, उतनी स्तरहीन बातें कोई पंचायत स्तर का नेता भी नहीं करता. उन्होंने पूरे झारखंड के लोगों का अपमान किया है. प्रदीप यादव ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की.
प्रदीप यादव के बयान के समर्थन में इरफान अंसारी समेत कई विधायक वेल में घुस गए. सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से पीएम मोदी के बयान के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. सत्तापक्ष के विधायकों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्री को झूठे आरोपों में जेल भेज दिया गया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सभी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. विरोधियों को दबाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. विधायकों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार के खिलाफ सच बोलते हैं, तो उनके यहां सेंट्रल एजेंसी की टीम पहुंच जाती है.
इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन किया, तो उनके यहां भी सेंट्रल एजेंसी की टीम भेज दी गई. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर ने सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
झारखण्ड
हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय
रांची। आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह सूचना दी है। विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 21 जनवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी