Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बढ़ते तनाव के बीच US का बड़ा फैसला, पश्चिम एशिया में तैनात करेगा अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम

Published

on

American THAAD system and Patriot battalion

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में पश्चिम एशिया में अपने अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यह जानकारी दी है। लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका पश्चिम एशिया में Terminal High Altitude Area Defense (THAAD) सिस्टम और पैट्रियट बटालियन भेजेगा ताकि पश्चिम एशिया में अपनी ताकत को बढ़ाया जा सके।

क्या बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री

ऑस्टिन ने कहा कि इस कदम से क्षेत्र में बढ़ते तनाव से और हिंसा में इस्राइल की मदद की जा सकेगी।  अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ईरान की क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियां और उसके छद्म युद्ध लड़ने की कोशिशों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मैंने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त हथियार तैनात करने का आदेश दिया है।’

उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित संगठनों द्वारा मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में तनाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका अलर्ट है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने भूमध्य सागर में अपने जंगी जहाज भी तैनात कर दिए हैं।

बेहद खास हैं अमेरिका की पैट्रियट बटालियन

अमेरिका द्वारा जिन पैट्रियट बटालियन को पश्चिम एशिया में तैनात किया जा रहा है, वो उसका अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। वहीं थाड सिस्टम भी कम और मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ काफी प्रभावशाली है।

इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना तैनात है और बीती 7 अक्तूबर से जब से हमास और इस्राइल के बीच लड़ाई छिड़ी है, तब से ही इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी सेना पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका अब अतिरिक्त नंबरों में सैनिकों को भी पश्चिम एशिया में तैनात करने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्याएं की। हमास के बर्बर हमले में 1400 नागरिकों की मौत हुई। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया जो अभी तक जारी है। इस्राइल में हमले में गाजा पट्टी में अभी तक 4469 लोगों की मौत हो चुकी है और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending