Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान और हिजबुल्लाह को US की चेतावनी- इजरायल पर किया हमला तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

Published

on

US warning to Iran and Hezbollah

Loading

गाजा पट्टी। इजरायल हमास युद्ध के एक महीने पूरे हो गए। गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायली सैनिकों द्वारा लगातार सैन्य कार्रवाई की जा रही है। अमेरिका और इजरायल की ओर से यह बात कही जा चुकी है कि हमास के खिलाफ यह जंग फिलहाल नहीं रुकने वाला। वहीं, दूसरी तरफ ईरान, इराक, जॉर्डन सहित कई खाड़ी देश युद्ध विराम की अपील कर रहे हैं। इस युद्ध में ईरान, हमास के समर्थन में खड़ा है।

सैन्य हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिका तैयार

वहीं, अमेरिका ने अब ईरान को खुली चेतावनी दी है कि इस जंग में वो दखल न दे वरना अमेरिका भी सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। इजरायल हमास युद्ध में क्या अब ईरान और अमेरिकी की भी एंट्री होगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिका ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि ‘अगर उन्होंने इजरायल पर हमला किया तो वह उनके खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप करने के लिए तैयार रहेगा।’

हिजबुल्लाह की सेनाएं किसी भी चीज के लिए तैयार

कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इजरायल और अमेरिका को धमकी दी थी कि ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन अमेरिकी युद्धपोतों से नहीं डरता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हिजबुल्लाह की सेनाएं किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।

पर्दे के पीछे इजरायल के साथ अमेरिका लड़ रहा युद्ध

नसरल्ला ने एक टेलीविजन प्रसारण में कहा, “गाजा और उसके लोगों पर चल रहे युद्ध के लिए अमेरिका पूरी तरह से जिम्मेदार है। नसरल्ला की माने तो इस युद्ध में पर्दे के पीछे इजरायल के साथ अमेरिका युद्ध लड़ रहा है। इस बीच, रूसी भाड़े के वार्गनर समूह ने हिजबुल्लाह को वायु-रक्षा प्रणाली के साथ समर्थन देने का इरादा किया है, जिससे कई देशों में चिंता बढ़ गई है।

फिलहाल युद्ध विराम नहीं लगने वाला

इजरायली सैन्य प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि उनकी सेना किसी भी समय जवाबी हमला करने के लिए तैयार है। बता दें कि रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कई खाड़ी देशों का दौरा किया और कई नेताओं से मिले। उन्होंने गाजा पट्टी में मारे जा रहे निर्दोष लोगों की मौत पर चिंता जताई लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल युद्ध विराम नहीं लगने वाला है।

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending