उत्तर प्रदेश
इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए सर्वाधिक नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर
लखनऊ| भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 2024-25 में इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए अब तक सर्वाधिक नामांकन उत्तर प्रदेश से किये गए हैं। उत्तर प्रदेश की तरफ से 40 हजार से अधिक नामांकन किये गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में नामांकन के साथ ही उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। पहली जुलाई से प्रारंभ हुई नामांकन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। देश के बच्चों को रचनात्मक बनाने के लिए इंस्पायर (इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च) अवॉर्ड्स-मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) दिए जाएंगे।
छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरुक करना उद्देश्य
इंस्पायर अवार्ड्स का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। इसके जरिए युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये पुरस्कार 10 से 15 वर्ष तथा कक्षा 6 से 10 के छात्रों प्रदान किया जाएगा। एक स्कूल की तरफ से अधिकतम पांच नवाचार प्रस्तुत किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से इंस्पायर अवॉडर्स के लिए 40 हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत यह उल्लेखनीय परिणाम आए हैं।
उत्तर प्रदेश पहले, राजस्थान दूसरे व कर्नाटक तीसरे स्थान पर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सक्रिय प्रयास से छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित में अन्वेषण और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी का परिणाम है कि इंस्पायर अवार्ड के लिए सर्वाधिक नामांकन उत्तर प्रदेश से किये गए हैं। 23 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक 40 हजार से अधिक नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। राजस्थान दूसरे स्थान पर हैं। यहां से अब तक 25 हजार नामांकन हुए हैं। 20 हजार से अधिक नामांकन के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवें पर छत्तीसगढ़, छठवें पर झारखंड, सातवें पर जम्मू-कश्मीर, आठवें पर उत्तराखंड, नौवें स्थान पर ओडिसा व दसवें स्थान पर बिहार है।
हर विद्यालय से पांच विशिष्ट आइडिया का किया जाता है चयन
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हर विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाए जाते हैं। इसमें विद्यार्थी अपने विचार, नवाचार व आइडिया को जमा कर सकते हैं। विद्यालय के विज्ञान व अन्य शिक्षक इन आइडिया का चयन करते हुए पांच उत्कृष्ट आइडिया का चयन कर पोर्टल के लिंक पर अपलोड कराते हैं। वहीं जनपद स्तर पर एक मोटिवेशनल अध्यापक (विज्ञान) को नामित किया जाता है।
15 सितंबर तक चलेगा नामांकन
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए पहली जुलाई से नामांकन प्रारंभ हुआ है। यह 15 सितंबर तक चलेगा। सुबह 9.30 से शाम 6.30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक नामांकन किया जा सकेगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी किए गए हैं। तेजी से नामांकन बढ़ाने की दिशा में उत्तर प्रदेश का प्रयास जारी है।
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटी, बीच रोड पर तड़प-तड़पकर हुई मौत, खून से लाल हो गई सड़क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की गर्दन पतंग के चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सिपाही का नाम शाहरुख हसन है।
शाहरुख़ अपनी बाइक से विभागीय काम से जा रहे थे। इसी दौरान उनके गले में मांझा फंस गया और वह नीचे गिर गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात थे और वह विभागीय काम से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान गर्रा नदी पुल पर उनके गले में चाईनीज मांझे की डोर अटक गई। शाहरुख ने मांझे को बहुत हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हटने की जगह और ज्यादा गले में धंसता चला गया।
वहां मौजूद एक चश्मदीद राकेश का कहना है कि वह दुकान पर बाहर की तरफ खड़ा था. तभी गर्रा पुल से ढलान की ओर रोड क्रॉस करते हुए सिपाही आ रहे थे तभी उसकी गर्दन मांझे में फंस गई जबकि मांजा एक बच्चा दूसरी साइड से खींच रहा था, जिससे उनकी गर्दन और कटतीं चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री करें।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो अब जानलेवा साबित हो रहा है प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
-
नेशनल3 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
अन्तर्राष्ट्रीय22 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू