बिजनेस
अक्तूबर में थोक महंगाई घटी, लगातार सात महीने से आंकड़ा शून्य से नीचे; खाद्य पदार्थ हुए सस्ते
नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (wholesale price index- WPI) आधारित मुद्रास्फीति लगातार सातवें महीने नकारात्मक बनी हुई है। अक्तूबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रहे। खाद्य पदार्थों में नरमी से यह स्थिति बनी हुई है। बता दें कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से ही नकारात्मक स्तर पर है। सितंबर, 2023 में तो यह (-) 0.26 के स्तर तक पहुंच गई थी। बीते साल अक्तूबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 8.67 प्रतिशत थी।
वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि अक्तूबर 2023 में महंगाई दर नकारात्मक होने की प्रमुख वजह रसायनों, रसायन आधारित उत्पादों, बिजली, कपड़े, आधार धातु, कागज और कागज उत्पादों की कीमतों में गिरावट की वजह से है। खाद्य पदार्थों में अक्तूबर में महंगाई 2.53 प्रतिशत थी, जबकि उससे पिछले महीने यानी कि सितंबर में यह आंकड़ा 3.35 प्रतिशत था।
ईंधन और बिजली की महंगाई अक्तूबर शून्य से 2.47 प्रतिशत नीचे थी, जो कि सितंबर में शून्य से 3.35 प्रतिशत नीचे थी। विनिर्माण उत्पादों में महंगाई दर (-) 1.13 प्रतिशत, जबकि सितंबर में (-)1.34 प्रतिशत थी। वार्षिक खुदरा महंगाई या CPI (consumer price inflation) अक्तूबर में बीते पांच महीने में सबसे कम यानी 4.87 प्रतिशत रही।
बिजनेस
जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम
मुंबई| रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं। यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।
ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।
-
नेशनल3 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन1 day ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन