Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ 2025 के लिए रोड शो करने हैदराबाद पहुंची योगी की टीम

Published

on

Loading

हैदराबाद। योगी सरकार महाकुम्भ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में, टीम योगी ने हैदराबाद में पहला रोड शो किया। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को हैदराबाद में भव्य रोडशो का नेतृत्व किया और महाकुम्भ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए तेलंगाना के लोगों को प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में आने का आमंत्रण दिया।

रोडशो में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाकुंभ, भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ की दिव्य और जीवंत झांकी है। इस बार आयोजित हो रहा महाकुम्भ पिछले कुम्भ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु, संतों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में महाकुम्भ के प्रमोशन को लेकर रोड शो का आयोजन किया जाए। प्रत्येक राज्य में दो दो मंत्रियों को भेजा जा रहा है, जिसमें एक कैबिनेट और दूसरा राज्य मंत्री शामिल है। इसी क्रम में शुक्रवार को पहले रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें मीडियाकर्मी के साथ ही टुअर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े ब्लॉगर्स और इन्फ्लूएंसर्स शामिल रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.

शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई

शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.

फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई

इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

 

Continue Reading

Trending