मनोरंजन
जरा हटके जरा बचके को मिला दर्शकों का प्यार, 250 करोड़ ओर बढ़ी द केरला स्टोरी
नई दिल्ली। हर शुक्रवार को भारतीयों सहित दुनिया भर के दर्शको के लिए बॉलीवुड एंटरटेनमेंट की एक ना एक किश्त फिल्म के रूप में रिलीज कर देता है। कुछ फ़िल्में चलती हैं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देती हैं।
इसी क्रम में इस हफ्ते भी विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दूसरी ओर विवादित मूवी द केरला स्टोरी को अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है और फिल्म 250 करोड़ कमाई की ओर बढ रही है।
जरा हटके जरा बचके
करीब 40 करोड़ के बजट पर बनी ‘जरा हटके जरा बचके’ उम्मीद से बेहतर बिजनेस कर रही है। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान का काम लोगों को पसंद आ रहा है। यह कहानी कपिल और सौम्या की है, जो मध्य वर्गीय परिवार से हैं। फिल्में दिखाया गया है कि लो मिडिल क्लास फैमिली से होने के कारण उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ती हैं।
विक्की और सारा की यह फिल्म उम्मीद से बेहतर कलेक्शन कर रही है। पहले दिन मूवी ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।
द केरला स्टोरी
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कभी मेकर्स या टीम के बाकी सदस्यों ने शायद ही सोचा होगा कि यह फिल्म इतना कमाल करेगी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है, लेकिन इसका ओवरऑल कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। 30वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। 30 दिनों में इस फिल्म 235 करोड़ की कमाई कर पाई है।
मनोरंजन
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ कपिल शर्मा को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों, उनके को-स्टार्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. दिलचस्प बात यह है कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं.
धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने कपिल शर्मा को उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और पड़ोसियों सहित सभी को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में मुंबई की अंबोली पुलिस ने धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हालांकि, कपिल या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जिस ईमेल से कपिल को धमकी मिली है उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है.
इनको भी मिली है धमकी
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस ईमेल को भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है. पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
कोलकाता रेप केस: हम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, दोषी को मिलनी चाहिए फांसी की सजा : ममता बनर्जी