Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रामपाल के आश्रम में पुलिस का तलाशी अभियान

Published

on

Loading

बरवाला (हरियाणा)| सुरक्षा बलों ने विवादित संत रामपाल के सतलोक आश्रम में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि उन हथियारों तथा अन्य चीजों को बरामद किया जा सके, जिसका इस्तेमाल उनके समर्थकों ने मंगलवार को संत को गिरफ्तार करने गई पुलिस का विरोध करने के लिए किया था। बरवाला स्थित 12 एकड़ में फैले आश्रम में बुधवार को रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बावजूद वहां उनके लगभग तीन हजार से ज्यादा अनुयायी मौजूद हैं। इस वजह से पुलिस तत्काल आश्रम में प्रवेश नहीं कर सकी। पुलिस ने उन सभी को परिसर खाली करने के लिए कहा है।

आश्रम के सत्संग हॉल में अभी भी रामपाल के सैकड़ों अनुयायी मौजूद हैं। उनमें से अधिकांश का कहना है कि उन्हें रामपाल में विश्वास है और वह जल्द ही लौटेंगे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “रामपाल की गिरफ्तारी के बाद से उनके अनुयायियों का आश्रम से बाहर निकलना जारी है। 15 हजार से भी अधिक अनुयायी बुधवार को आश्रम से बाहर निकले, जिनमें से अधिकांश को संत के सहयोगियों ने उन्हें भीतर रहने के लिए मजबूर कर रखा था। उन्हें रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पहुंचा दिया गया है।”

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान में अभी थोड़ा और समय लगेगा, क्योंकि रामपाल के अनुयायी अभी भी आश्रम परिसर में मौजूद हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम उन हथियारों और अन्य विस्फोटकों की तलाश करेंगे, जिसका इस्तेमाल रामपाल के समर्थकों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ किया था। सभी सबूतों को इकट्ठा किया जाएगा।”

पुलिस ने बुधवार को रामपाल के महत्वपूर्ण सहयोगियों तथा लगभग 450 समर्थकों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ दंगा भड़काने, अवैध रूप से हिरासत में रखने तथा अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि संत रामपाल गिरफ्तारी से बच रहे थे। पांच नवंबर को एक गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वह पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending