Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

अग्निवीर भर्ती में 20 साल के अभ्यर्थी की मौत, छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रु

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बोईरदादर स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दरअसल ग्राम खोरपा रायपुर के निवासी 20 वर्षीय मनोज कुमार साहू ने 1600 मीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया। दौड़ के तुरंत बाद, बायोमेट्रिक जांच से पहले वह अचानक मैदान में गिर पड़े। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और पाया कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उनका ऑक्सीजन स्तर घट रहा था और वे होश में होते हुए भी पूरी तरह से सचेत नहीं थे।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के बावजूद रात 11:35 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी, तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

Continue Reading

Trending