नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वे सिर्फ पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
बता दें कि राहुल ने दिल्ली में हुई अपनी पहली सभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मोदी जी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। इसमें कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन विफल रहे। मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले।