मनोरंजन
आमिर खान ने आंध्र प्रदेश में लाल सिंह चड्ढा की शुरू की शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए पूर्वी गोदावरी जिले के आंध्र प्रदेश शहर पहुंचे हैं।
अभिनेता अन्य यूनिट सदस्यों के साथ शूटिंग के लिए शुक्रवार और शनिवार को कई स्थानों का दौरा करेंगे। शूटिंग शुक्रवार को काकीनाडा से लगभग 60 किलोमीटर दूर अमलापुरम में निर्धारित हुई है, जबकि यूनिट शनिवार को काकीनाडा समुद्र तट पर कुछ और ²श्यों की शूटिंग करेगी।
खान ने काकीनाडा के एक होटल में चेक इन किया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। निजी सुरक्षा कर्मियों ने कोविड -19 महामारी को देखते हुए किसी को भी अभिनेता से मिलने नहीं दिया गया।
लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य भी एक सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। टॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के लिए यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।
आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियोज और पैरामाउंट पिक्च र्स द्वारा निर्मित लाल सिंह चड्ढा ने श्रीनगर, लद्दाख, कारगिल, चंडीगढ़ और अन्य स्थानों में अधिकांश शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है।
अदवित चंदन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप का रूपांतरण है, जो विंस्टन ग्रूम के इसी नाम के 1986 के उपन्यास पर आधारित थी।
आमिर खान ने 2018 में फिल्म के अधिकार खरीदे और 2019 में आधिकारिक तौर पर उत्पादन शुरू किया। यह मूल रूप से क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण शूटिंग में देरी हुई। अब इसके 2021 के अंत तक स्क्रीन पर आने की संभावना है।
मनोरंजन
सैफ अली खान के घर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे सिपाही
मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम का बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. इस बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने सैफ की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
16 जनवरी घुसपैठिए ने किया था हमला
सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विंडो ग्रिल’ भी लगाए गए हैं।
सैफ ने हायर की रॉनित रॉय की सिक्योरिटी?
वहीं आपको बता दें कि अस्पताल से घर आते ही ये खबर भी आई है कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी से सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रॉनित की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है और ये एक्शन परिवार की ओर से सैफ पर हुए हमले के बाद लिया गया है। बताया जाता है कि रॉनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन