क्रिकेट
Ashes 2023: बढ़ी मोईन अली की मुश्किलें, जुर्माने के साथ-साथ मिली यह चेतावनी
नई दिल्ली। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली पर एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपने गेंदबाजी करने वाले हाथ में कुछ सूखी चीज लगाने के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने गेंदबाज को कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में एक खराब प्वाइंट दिया है।
मोईन ने स्वीकार किया अपराध
ICC ने कहा कि मोईन अली ने अपराध को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है। अंपायर इस बात से संतुष्ट थे कि अली केवल अपने हाथ सुखाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया था।
स्प्रे को गेंद पर एक आर्टिफिशियल चीज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया था और इससे गेंद की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो कि आईसीसी के नियमों में खंड 41.3 का उल्लंघन है-जिसका मतलब है गलत तरीके से खेलना और गेंद की स्थिति में बदलाव करना। बता दें कि मोईन ने एशेज के पहले टेस्ट के साथ लगभग दो सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है।
दो सालों बाद टेस्ट में मोईन ने की वापसी
मोईन ने दूसरे दिन 29 ओवर फेंके, जिसमें 124 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सितंबर 2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 89वें ओवर के दौरान मोईन को बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अपने हाथ पर एयरोसोल कैन से एक पदार्थ छिड़कते हुए देखा गया। अगले ओवर में गेंदबाजी करने से पहले मोईन ऐसा करते हुए पाए गए।
अगले दो सालों में हो सकते हैं निलंबित
ICC ने कहा कि मोईन ने अंपायरों के सीरीज से पहले के निर्देशों का उल्लंघन किया है, जिसमें कहा गया है कि अंपायर की अनुमति के बिना खिलाड़ी हाथों पर कुछ भी नहीं लगा सकते। यह आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के स्तर 1 का उल्लंघन है, जिसे मोईन के रिकॉर्ड में एक गलत प्वाइंट के रूप में जोड़ा गया है। यह पिछले 24 महीनों में उनका पहला अवगुण प्वाइंट है और अगर वे अगले दो सालों में तीन और प्वाइंट्स जोड़ते हैं तो उन्हें निलंबित किया जाएगा।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार