क्रिकेट
एशिया कप का ‘सेमीफाइनल’ आज, श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
कोलंबो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज गुरुवार 14 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर-4 में अहम मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक सेमीफाइनल मैच तो नहीं है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह ही होगा।
इस मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। अंक तालिका में भारत चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में श्रीलंका आगे है।
पाकिस्तान के सामने इस मैच में मुश्किल उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो जाना है। वहीं, हारिस रऊफ भी चोटिल हैं। दोनों ही गेंदबाज भारत के खिलाफ चोटिल हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ हारिस नहीं खेलेंगे।
नई सनसनी जमान ने ली नसीम की जगह
नसीम की जगह एशिया कप की टीम में तेज गेंदबाजी में नई सनसनी जमान खान को लिया गया है। हालांकि, नसीम और रऊफ के विकल्प के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुला लिया था। नसीम के बाहर होने के बाद अब तक कोई वनडे नहीं खेले जमान को प्लेइंग-11 में रखा गया है।
नसीम भारत के खिलाफ 9.2 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, पीसीबी का कहना है कि राउफ की मांसपेशियों की चोट में सुधार है। 22 वर्षीय जमान खान 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। वह पाकिस्तान और बाहर की टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी की बड़ी पसंद हैं।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया है निराश
पाकिस्तान की चिंता का विषय सिर्फ चोटिल तेज गेंदबाज नहीं हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं चली है। नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर बनाए गए 342 रन को छोड़ दें तो कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला है। पाकिस्तान को अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में प्रभाव छोड़ना है तो उसे इन दोनों के अलावा इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से भी रनों की उम्मीद करनी होगी।
स्पिनरों पर निर्भर करेगी श्रीलंका
वहीं श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में अपने प्रमुख क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में प्रभावित किया है। उसके पास इस टूनामेंट वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज नहीं है, लेकिन महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने प्रभावित किया है। वेलालागे ने भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
मध्यम तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने चार मैच में चार विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका को भी मालूम है कि उनकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है। यही कारण है कि गुरुवार को भी श्रीलंका पाकिस्तानी टीम को स्पिन पिच पर खिलाएगी।
श्रीलंका को भी सुधारनी होगी बल्लेबाजी
श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर और भारत को संघर्ष के लिए मजबूर कर दिखाया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। हालांकि, उन्हें अपनी बल्लेबाजी में अभी और सुधार की जरूरत है। शाहीन आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को खेलना पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस जैसे बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना।
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
आध्यात्म1 day ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन2 days ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
नेशनल1 day ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल2 days ago
काम के घंटो को लेकर छिड़ी बहस, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दिया अपना बयान
-
नेशनल1 day ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया