क्रिकेट
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, वेड करेंगे कप्तानी
सिडनी। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास लेने के बाद से वेड टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, अब वेड को भी आजमाया जा रहा है।
अगले साल टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में वेड को अस्थाई रूप से कप्तानी सौंपी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 23 नवंबर को होगी।
लीडरशिप ग्रुप को बढ़ाने की तैयारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि वेड को अंतरिम आधार पर कप्तान बनाया गया है। वेड पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। फिंच इस साल फरवरी में रिटायर हुए थे और ऑस्ट्रेलिया स्थाई कप्तान नियुक्त करने को लेकर किसी हड़बड़ी में नहीं दिख रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वेड पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और इस सीरीज में हम उनसे उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले मार्श कप्तानी कर चुके हैं और अब वेड के जरिये हमारे पास लीडरशिप ग्रुप बढ़ाने का मौका है।
कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को आराम
इस टी20 टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया गया है। वहीं, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी वनडे विश्व कप के बाद घर लौट जाएंगे। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड विश्व कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए रुकेंगे।
वॉर्नर के टीम में शामिल होने से यह तय है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल फिलहाल में संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। साथ ही अगले साल कैरिबियाई धरती पर टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। हेड और स्मिथ में से कोई एक उनके साथ पारी की शुरुआत कर सकता है।
घोषित ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल (सभी मैच शाम सात बजे से खेले जाएंगे)
23 नवंबर: पहला टी20 (विशाखापटनम)
26 नवंबर: दूसरा टी20 (तिरुवनंतपुरम)
28 नवंबर: तीसरा टी20 (गुवाहाटी)
1 दिसंबर: चौथा टी20 (नागपुर)
3 दिसंबर: पांचवां टी20 (हैदराबाद)
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ