Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकवाद के निर्यातक पाकिस्तान को भारत से डर, हथियारों की आपूर्ति पर जताई चिंता

Published

on

hina rabbani khar foreign minister of pakistan

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया के सामने भारत को लेकर डर जताया है। पाकिस्तानी विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को भारत को पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि इससे दक्षिण एशिया की रणनीतिक स्थिरता और पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा है। खार ने इस्लामाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त राष्ट्र के एक हाई लेवल पैनल को संबोधित करते हुए भारत पर जमकर झूठे आरोप लगाए।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा देश परमाणु अपवाद का लाभ ले रहा है, जो इसके अप्रसार के मानदंडों और सिद्धांतों का उल्लंघन है। उन्होंने ये बातें इंटरनेशल कम्यूनिटी टू निगोशिएट आर्म्स कंट्रोल एंड डिसआर्मामेंट एग्रीमेंट्स की 65 सदस्यीय कमेटी के सामने कही।

भारत पर तनाव फैलाने का लगाया आरोप

हिना रब्बानी खार ने कहा कि यह देश अडवांस पारंपरिक और गैर-पारंपरिक हथियारों, प्रौद्योगिकियों और प्लेटफार्मों की उदार आपूर्ति का एक शुद्ध प्राप्तकर्ता बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए किए जा रहे एहसान सुरक्षा के माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं।

खार ने इसे शांति और स्थिरता के लिए जोखिम बढ़ने वाला, प्राप्तकर्ता देश की हिंसा की भावना को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसी भी विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते भी बंद हो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में रहने वाली एक तिहाई मानवता स्थायी शांति और विकास में निवेश के हकदार हैं।

खार ने पाकिस्तान को बताया जिम्मेदार देश

पाकिस्तानी विदेश राज्यमंत्री ने शेखी बघारते हुए कहा कि हम संयम और जिम्मेदारी का पालन करते हैं, लेकिन हम अपनी सुरक्षा के लिए खतरों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के पास सार्वभौमिक-विश्वास सिद्धांतों के आधार पर शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए एक स्पष्ट दृष्टि और नीति है।

उन्होंने कहा कि हम दक्षिण एशिया में शांति, विकास और रणनीतिक स्थिरता के मार्ग पर चलते रहेंगे। हालांकि, हिना रब्बानी खार ने आतंकवाद को लेकर चुप रहना ही बेहतर समझा। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कुछ नहीं बोला।

आतंकवाद का निर्यातक है पाकिस्तान

जैसा कि सभी को मालूम है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। दुनियाभर में हो रहे आतंकवादी घटनाओं के कनेक्शन किसी न किसी तरह पाकिस्तान से जरूर जुड़ते हैं। ऐसे में पाकिस्तान दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के नामित आतंकवादियों की सबसे बड़ी जमात पाकिस्तान में रहती है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही मारा गया था। हाफिज सईद, मसूद अजहर, सैयद सलाहुद्दीन और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादी पाकिस्तान में ही छिपे बैठे हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में फंसे 500 मजदूर, 100 की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका की अवैध खदान में 100 मजदूरों की मौत के मामले ने सभी को झकझोर दिया है. खदान में फंसे ये मजदूर कई महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के स्टिलफोंटेन शहर के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में लगभग 100 मजदूर फंसे हुए थे. इन्हें बाहर निकालने के दौरान पता चला कि भूख और प्यास के कारण उनकी मौत हो चुकी है. इस घटना से जुड़ी जानकारी मजदूरों की ओर से मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए वीडियो से मिली, जिसमें प्लास्टिक में लिपटे शव दिखाए गए हैं.

माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के मुताबिक राहत कार्य में अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है और 18 शवों को भी बाहर लाया गया है. हालांकि, यह खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 500 मजदूर फंसे हो सकते हैं. खदान की गहराई 2.5 किमी बताई जा रही है.

पुलिस और मजदूरों के बीच गतिरोध

पुलिस की ओर से खदान को सील करने के प्रयास के बाद मजदूरों और पुलिस के बीच संघर्ष शुरू हो गया. पुलिस का कहना है कि मजदूर गिरफ्तारी के डर से बाहर नहीं आ रहे थे, जबकि मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रस्सियां हटा दीं, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके.

भूख और प्यास से मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहली मौत का कारण भूख बताया गया है. खदान में भोजन और पानी की सप्लाई बंद होने से सभी मजदूरों की मौत हुई है. मजदूरों की मौत ने खदान की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अवैध खनन का चलन

दक्षिण अफ्रीका में अवैध खनन एक आम समस्या है. बड़ी कंपनियां जब खदानों को बेकार समझ कर छोड़ देती हैं तो स्थानीय खनिक वहां बचा हुआ सोना निकालने की कोशिश करते हैं. यह खतरनाक स्थिति उनके जीवन के लिए खतरा बन जाती है.

Continue Reading

Trending