प्रादेशिक
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रिंसिपल का नाम सुरेंद्र कुमार सक्सेना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसपी अगम जैन सहित टीम स्कूल पहुंची। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी छात्र फरार है।
ये पूरा मामला मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। आरोपी 12वीं का छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। उसने प्रिंसिपल के पीछे बाथरूम में जाकर घटना को अंजाम दिया। सिर में गोली मारकर आरोपी छात्र प्रिंसिपल की ही स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश के साथ ही हत्या के कारण का अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी प्रजापति ने बताया कि ‘मुझे जानकार मिली है कि आरोपी छात्र का नाम सलभ यादव है। आरोपी ने टॉयलेट में प्रिंसिपल को सिर में गोली मारी है। इसके अलावा मुझे अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है। क्या विवाद हुआ था अभी इसकी भी जानकारी नहीं है। मैं शिक्षकों से मामले की जानकारी ले रहा हूं।’ फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश
रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम
प्रयागराज| रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’ बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।”
बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा।
-
आध्यात्म3 hours ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
मनोरंजन1 day ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन
-
राजनीति22 hours ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप