Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

उत्तर प्रदेश-पूर्व में 4G और 5G नेटवर्क की रेस में सबसे आगे जियो, जून में 2.89 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े

Published

on

Loading

लखनऊ। देश में सबसे विस्तृत दूरसंचार नेटवर्क और सबसे सस्ते मोबाइल प्लान्स देने वाला रिलायंस जियो पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 4G और 5G नेटवर्क की रेस में सबसे आगे है I ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) के नए रिपोर्ट के अनुसार जियो हर महीने पूर्वी यूपी में सबसे अधिक नए उपभोक्ता जोड़ रहा है I इसी क्रम में जून 2024 माह में जियो ने पूरे क्षेत्र में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े जो की 2.89 लाख से भी अधिक हैं I

पूर्वी यूपी में जियो के पास 4 करोड़ से भी अधिक उपभोक्ता हैं जो कि क्षेत्र की कुल टेलीकॉम उपभोक्ता संख्या- लगभग 10.28 करोड़ का 40 प्रतिशत है I जियो कि लोकप्रियता का मुख्य श्रेय उसके दूर-दराज़ क्षेत्रों में फैले 4G और 5G मोबाइल टावर हैं जो लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी और उच्च गति का डाटा स्पीड दे रहे हैं I

पूर्वी यूपी में जियो के पास सबसे अधिक 4G और 5G मोबाइल टावर हैं I क्षेत्र में लगभग 44 प्रतिशत 4G और 5G मोबाइल टावर जियो के पास हैं जिसकी वजह से जियो लगातार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है I पूर्वी यूपी में जियो का नेटवर्क लगभग 99 प्रतिशत जनसँख्या को दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रहा है I

ट्राई की जून 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूपी में जियो के अलावा बाकी सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने बड़ी संख्या में अपने उपभोक्ता खोये हैं I जहाँ एयरटेल ने करीब 26 हज़ार उपभोक्ता खोये, वहीँ वोडाफोन-आईडिया ने 1.40 लाख से भी अधिक उपभोक्ता खो दिए I बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में करीब 1900 उपभोक्ता खो दिए हैं I

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रिलायंस बनाएगा महाकुंभ में ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम

Published

on

Loading

प्रयागराज| रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’ बनाने जा रहा है। इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे। ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके। इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा रहा है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है। एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं। इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं।”

बताते चलें कि महाकुंभ के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा।

Continue Reading

Trending