खेल-कूद
फीफा कप 2018 जो फुटबॉल टीम जीतेगी उसे मिलेगा करीब ढाई अरब रुपए
फीफा कप 2018 की शुरूआत 14 जून को रुस में होगा। इसके बाद पूरी दुनिया में फुटबॉल का जो खुमार चढ़ेगा वो 15 जुलाई को होने वाले फीफा कप फाइनल 2018 में जीतने वाली टीेम के साथ ही उतरेगा। आपको मालूम है कि नहीं इस बार फीफा कप 2018 जीतने वाली टीम को ईनाम में कितनी राशि मिलेगी। अगर आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे।
फीफा कप 2018 शुरू होने में एक दिन बाकी है। एक माह फुटबॉल के इस महासमर में 32 टीमें आपस में टकराएंगी। उसके बाद फाइनल में जो टीमें आपस भिड़ेंगी उसमें हराने वाली टीम को यानि उपविजेता को 2.90 करोड़ डालर मिलेगा, जिसे अगर हम रुपए में गिनें तो वह 194.4 करोड़ रुपए होगा मतलब करीब 2 अरब रुपए।
अब हम बात करते हैं तीसरे नम्बर पर आई फुटबॉल टीम की, जिसे इस टूर्नामेंट में संघर्ष कर तीसरा स्थान पाने के लिए 2.40 करोड़ डालर दिए जाएंगे। करीब 1.60 करोड़ रुपए। समझे डेढ़ अरब रुपए।
अब हम आपको बताते हैं फीफा कप 2018 की विजेता की। जो उस वक्त हरदिल अजीज टीम होगी, उसके दीवानों की लाइन लग जाएगी। इस मेहनत का जो ईनाम मेहनताना मिलेगा वह है 3.8 करोड़ डालर। जानते है कितना पैसा होता है। करीब 256 करोड़ रुपए। ढाई अरब से भी ज्यादा।
फीफा विश्व कप 2018 में इस बार कुल इनामी राशि 79.10 करोड़ डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपए से अधिक) है। ब्राजील में हुए विश्व कप 2014 से 40 प्रतिशत अधिक है।
इंतजार की घाड़ियां खत्म होने वाली है….
खेल-कूद
जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु, जानें कौन होगा जीवनसाथी
नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पी.वी सिंधु के घर 22 दिसंबर को हैदराबाद में रहने वाल वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी।
कहां होगी पीवी सिंधु की शादी?
पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक है। उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जववरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चल रहे खिताबी सूबे को खत्म किया।
विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल
पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार