जुर्म
मुनमुन धमेचा ने की ऐसी घिनौनी हरकत,देख रह जाएंगे दंग
कार्डेलिए क्रुज़ में हुई ड्रग पार्टी की ख़बरें आज कल सभी ओर फैली हुई हैं। अब इस केस से जुड़ा एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि केस में गिरफ्तार मुनमुन धमेचा का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी शर्मा जाएंगे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनमुन अपने सेनेटरी पैड्स में छुपा कर ड्रग्स ले कर गई थीं। पैड्स के पैकेट के बीच उसने ड्रग पिल्स के पाउच को रखा था।
सेनेटरी पैड्स में छुपाए थे ड्रग्स, वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि ऐसा करने की वजह ये रही की किसी को शक ना हो। क्रूज में किए गए एनसीबी (NCB) के सर्च ऑपरेशन के दौरान मुनमुन के कमरे में सीजरिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया है की मुनमुन ड्रग्स को पैड में छिपा रही हैं। मुबंई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शुक्रवार को अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा और एक अन्य आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मामले में एक नाइजीरियन व्यक्ति चिनेडु इग्वे समेत कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इग्वे को कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है।
Also Read-आशीष मिश्रा को किया गया गिरफ्तार, पूछ-ताछ में नहीं किया था सहयोग
सूत्रों के अनुसार, मुनमुन के नाम से क्रूज पर कोई कमरा बुक नहीं था। उसे आयोजकों ने गेस्ट के तौर पर पार्टी में बुलाया था। एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से ड्रग्स जब्त होने का दावा किया था। मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
आध्यात्म8 hours ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
-
मनोरंजन1 day ago
नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थी मौजूद
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन
-
राजनीति1 day ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप