Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए दी मंजूरी

Published

on

Loading

हरियाणा। प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 616 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह फैसला सीएम सैनी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मीटिंग में लिया।

लोगों के समय की होगी बचत

बता दें कि इस प्रोजेक्ट से पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिले को फायदा होगा और होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग की 71.00 किलोमीटर के दायरे को फोरलेन में बदला जाएगा। सीएम की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में होडल-नूंह-तावड़ू -बिलासपुर मार्ग से 4-लेन बनाने को मंजूरी दी गई। यह मार्ग दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस, गुरुग्रम-नूंह और राजस्थान-हाईवे और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे हाईवे को कनेक्ट करता है और अब लोगों की समय की बचत होगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नूंह से पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले पर आभार जताया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.

शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई

शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.

फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई

इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

 

Continue Reading

Trending