खेल-कूद
इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली ने मांगी ऐसी मुराद, जानेंगे तो कहेंगे ‘सही पकड़े’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं और टीम इस दौरे को लेकर उत्साहित है।
भारत वर्ष 2018 के तीन जुलाई से इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। साथ ही अगस्त-सिंतबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम इससे पहले आयरलैंड के साथ डबलिन में 27 और 29 जून को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से हमारी टीम बहुत मुश्किल से मुश्किल टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है। मुझे लगता है कि ये टीम के लिए बेहद अच्छी बात है। हम इंग्लैंड में जीतना चाहते हैं और टीम इस दौरे को लेकर उत्साहित है। वनडे और टी-20 में भी हम मुश्किल क्रिकेट खेलने को तैयार हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा समय है।”
उन्होंने कहा, “जब हम दक्षिण अफ्रीका में कुछ टेस्ट मैच हार गए थे हमें कमजोर बता दिया गया था। इसके बाद हमने तीसरा टेस्ट मैच और फिर वनडे तथा टी-20 सीरीज जीती। तब लोगों ने समझा कि हम कितना अच्छा खेले। हम एक टीम के तौर पर जानते हैं कि हमें अच्छा खेलना है। इसी कारण वनडे और टी-20 हमें सफलता मिली। बाहर के लोगों को शायद पता न चले कि हम एक टेस्ट मैच में कितनी छोटी-छोटी चीजों से गुजरते हैं। हम ऐसी टीम हैं जो विदेशी दौरों पर ज्यादा से ज्यादा जाना चाहते हैं। यह टीम के बारे में बहुत कुछ बताता है।”
विराट कोहली ने माना कि इंग्लिश काउंटी सरे के साथ खेलना उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता था, लेकिन जो हुआ उसे वह अच्छा मानते हैं।
उन्होंने कहा, “जो हुआ वह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज थी। हां मैं वहां जाकर अनुभव प्राप्त करना चाहता था। वह ऐसी जगह है जहां हमने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। चार साल का अंतराल काफी होता है। इस दौरान आप भूल जाते हैं कि पिछली बार के हालात कैसे थे।”
उन्होंने कहा, “मैं उन परिस्थतियों में मुश्किल दौर चाहता था। अब हम वहां खेलने जा रहे हैं। लेकिन अब जब मैं देखता हूं तो लगता है कि अगर मैं उस समय 90 फीसदी फिट होता और उन स्थितियों में खेलता, वहीं अगर तुलना की जाए तो अब अगर मैं 110 फीसदी फिट होकर वहां खेलूंगा तो इसमें अंतर होगा क्योंकि दौरे के लिए मैं पूरी तरह से तरोताजा महसूस करना चाहता हूं।”
विराट कोहली गले में चोट के कारण सरे के लिए नहीं खेल पाए थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं।
उन्होंने कहा, “मैं खेलने को पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने फिटनेस टेस्ट भी दिया। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। मैं दोबारा मैदान पर उतरने को तैयार हूं। इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक तौर पर तरोताजा रहने में मदद करते हैं।”
विराट कोहली के साथ मौजूद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली की बात का समर्थन किया। शास्त्री ने साथ ही कहा कि दौरे की शुरुआत टी-20 और वनडे सीरीज से करने से टीम को फायदा होगा क्योंकि टेस्ट तक टीम इंग्लैंड के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएगी।
शास्त्री ने कहा, “तैयारियों के लिहाज से टी-20 और वनडे की शुरुआत करना अच्छा है। टीम पहले टी-20 खेलेगी, फिर वनडे और फिर टेस्ट। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 27 जून को है और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट एक अगस्त को। इस दौरान टीम को हालात के साथ ढलने के लिए समय मिलेगा।”(इनपुट आईएएनएस)
खेल-कूद
जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु, जानें कौन होगा जीवनसाथी
नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पी.वी सिंधु के घर 22 दिसंबर को हैदराबाद में रहने वाल वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी।
कहां होगी पीवी सिंधु की शादी?
पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक है। उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जववरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चल रहे खिताबी सूबे को खत्म किया।
विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल
पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार