Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

प्रभुदेवा से 10 साल छोटी है ये एक्ट्रेस, साथ फिल्म नहीं करना चाहती है ये काम!

Published

on

प्रभुदेवा

Loading

मुंबई। अपने डांस से लोगों को दीवाना बना देने वाले मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा इन दिनों सुर्खियों में हैं। प्रभुदेवा इस बार अपनी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं।

प्रभुदेवा

cinejosh.com

अगर खबरों की माने तो प्रभु जल्द ही दूसरी शादी कर सकते हैं। दरअसल शादी की अटकलें और ज्यादा तेज तब हुईं जब कुछ दिनों पहले साउथ एक्ट्रेस निकिशा पटेल ने प्रभुदेवा को लेकर एक शॉकिंग बयान दिया। निकिशा ने कहा कि वे कोरियोग्राफर प्रभुदेवा से शादी करना चाहती हैं।

प्रभुदेवा

साभार इंटरनेट

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप प्रभुदेवा के साथ काम करना चाहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “आप प्रभुदेवा के साथ फिल्म करने की बात कर रहे हो लेकिन मैं तो उनसे शादी करना चाहती हूं।”

प्रभुदेवा

साभार इंटरनेट

प्रभुदेवा के साथ शादी करने की बात कहकर निकिशा परेशानी में घिर गई हैं। इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें कई फोन और मैसेज आ रहे हैं। यहां तक कि निकिशा और प्रभुदेवा का ये सो-कॉल्ड रिलेशनशिप सोशल मीडिया का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों पर सफाई देते हुए निकिशा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “मैं पिछले कुछ दिनों से मीडिया के फोन कॉल्स से परेशान हो गई हूं। अब टाइम आ गया है कि मुझे क्लेरिफाय करना ही पड़ेगा कि ये सच नहीं है।”

“मेरी बात (प्रभुदेवा से शादी) को गलत तरीके से लिया गया है। मैं फिलहाल अपनी फैमिली और वर्क में बिजी हूं।” निकिशा ने कहा है, “मैं किसी से शादी नहीं कर रही हूं। प्रभुदेवा सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त और वेलविशर हैं। मैं उन्हें सिर्फ सर बुलाती हूं।”

गौरतलब है कि एक्ट्रेस नयनतारा से प्रभुदेवा का लंबे टाइम तक अफेयर चला फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

 

मनोरंजन

एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, मिल सकती है उम्रकैद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर हाल ही में अमेरिका में डबल मर्डर का आरोप लगा है। आलिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या की है। न्यूयॉर्क के क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अनुसार, 43 साल की आलिया सुबह 6.20 बजे गैराज में पहुंची, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे। उसने दो मंजिला गैराज में आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, ‘तुम सब आज मरोगे’।

रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना पाकर एटियेन नीचे की ओर भागा और फिर जैकब्स को जगाने के लिए ऊपर गया। आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बच नहीं पाए। धुएं के कारण दोनों की दम घुटने और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई। आलिया को फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आलिया पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें कितनी सजा हो सकती है? आखिर अमेरिका में सजा के क्या नियम हैं? चलिए इन सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं।

अमेरिका में हत्या को एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। हत्या के मामलों में सजा का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि हत्या की प्रकृति (पहली डिग्री, दूसरी डिग्री या तीसरी डिग्री हत्या) आरोपी की मानसिक स्थिति और घटनास्थल का राज्य। अमेरिका में हर राज्य में अपनी-अपनी हत्या के मामलों के लिए सजा का अलग कानून है लेकिन आमतौर पर हत्या के आरोप में सजा बहुत सख्त होती है।

Continue Reading

Trending