Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को देशभर के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी. अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.”

सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में हिस्सा लिया था. उन्होंने राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया था और देशवासियों को कृषि से जुड़े इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं थी.

रेड्डी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

नेशनल

अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वे सिर्फ पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

बता दें कि राहुल ने दिल्ली में हुई अपनी पहली सभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मोदी जी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। इसमें कोई फर्क नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन विफल रहे। मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले।

Continue Reading

Trending