Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है खबर

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। भगवंत मान सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 2024-25 के बजट प्रावधानों से 92 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह जानकारी राज्य की मंत्री बलजीत कौर ने शनिवार को दी।

छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये किए गए निर्धारित

पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने 2017-18 से 2019-20 के लिए योजना के तहत बकाया चुकाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 366 करोड़ रुपये जारी किए थे।

बकाया राशि जल्द ही संस्थानों को दी जाएगी

उन्होंने कहा कि इसमें से 283.62 करोड़ रुपये पहले ही 1,008 संस्थानों को वितरित किए जा चुके हैं। मंत्री ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि लंबित बकाया वाले शेष संस्थानों को जल्द ही भुगतान प्राप्त होगा।

Continue Reading

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने पंजाब में किया नया एक्ट लागू , जानें क्या है नया एक्ट

Published

on

Loading

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को ‘पंजाब राज्य (डिवैल्पमैंट व प्रमोशन ऑफ स्पोट्र्ट्स) अधिनियम, 2024’ को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही पंजाब इस अधिनियम को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यहां खेल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाए जाने वाले अच्छे तौर-तरीकों को अपनाना और खिलाडियों के निष्पक्ष चयन को सुनिश्चित करना है। मान ने कहा कि यह एक्ट खेल एसोसिएशनों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए कानूनी ढांचा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने ग्रांट थॉर्नटन को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रांट थॉनंटन को किसानों और महिलाओं की आय बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया है। अपने सरकारी निवास पर कंपनी के कंट्री हँड वी. पद्मानंद के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लुधियाना, मोगा, बटाला और रूपनगर जिलों में कंपनी के प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की।

Continue Reading

Trending